Anant-Radhika Wedding: इस टाइम पूरा सोशल मीडिया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की फोटोज और वीडियो से अटा पड़ा है। जहां देखो वहां सदी की सबसे महंगी शादी की चर्चा हो रही है। हर कोई इस शादी से लेटेस्ट और अनसीन फोटोज और वीडियो शेयर कर रहा है। इस बीच महेश बाबू की बेटी सितारा ने भी इस शादी से अनसीन फोटोज शेयर की हैं, जो आते ही इंटरनेट पर छा गईं।
किम कार्दशियन संग नजर आई सितारा
दरअसल, सितारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अनंत-राधिका की शादी से लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। सितारा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें महेश बाबू की बेटी विदेशी बाला किम कार्दशियन संग सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। सितारा ने इस पोस्ट में कई तस्वीरें साझा की हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सितारा ने इसके कैप्शन में किम कार्दशियन को टैग किया है और #anantradhikawedding लिखा है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने दोनों पर लुटाया प्यार
इस पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दोनों साथ में अच्छी लग रही हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि दो सितारे एक साथ। तीसरे यूजर ने कहा कि देसी-विदेशी हसीना एक साथ। इस तरह के कमेंट्स नेटिजंस ने इस पोस्ट पर किए हैं।
बॉलीवुड सितारों संग दिखी महेश बाबू की लाडली
इसके अलावा सितारा ने इस शादी से एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो बॉलीवुड सितारों के संग नजर आ रही हैं। जी हां, इस पोस्ट को शेयर करते हुए सितारा ने इसके कैप्शन में लिखा है A starry celebration, A spectacular night with some beautiful people!!! इसके अलावा सितारा ने सभी सेलेब्स को टैग किया है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट
सोशल मीडिया पर सितारा का ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि राजकुमारी। दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा लगा रहा है कि सितारा ने बहुत सारे दोस्त बना लिए हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि सितारा की क्यूटनेस अलग ही झलक रही। एक और यूजर ने लिखा कि ब्यूटीफुल सितारा। इस तरह के कमेंट्स यूजर्स इस पोस्ट पर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
आज होगा मंगल उत्सव
गौरतलब है कि आज अनंत-राधिका की शादी का मंगल उत्सव है। दुनियाभर की निगाहें इस शादी पर रही हैं। तमाम बड़ी हस्तियों ने इस शादी में आकर अपना जलवा दिखाया है। अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया है। अब देखने वाली बात होगी कि आज 14 जुलाई को होने वाले मंगल उत्सव में क्या खास होने वाला है?
यह भी पढ़ें- कभी रामदेव, तो कभी रजनीकांत… अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में Amitabh Bachchan को नोटिस किया?