Lavaste Review: ओमकार कपूर स्टारर फिल्म लावास्ते जल्द ही थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 26 मई को फिल्म थिएटर में रिलीज हो जाएगी।
ओमकार कपूर का दमदार रोल (Lavaste Review)
डायरेक्टर सुदीश कनौजिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म लावास्ते एक जबरदस्त मैसेज के साथ ही आने वाली है। फिल्म का विषय बेहद ही संवेदनशील है। ये फिल्म अंतिम संस्कार के गंभीर विषय पर बनी है जिसमें लोगों को अग्नि देने के लिए दूर-दूर तक कोई मौजूद नहीं होता है। ओमकार कपूर के अलावा फिल्म में मनोज जोशी और ब्रिजेन्द्र काला भी अहम रोल में हैं।
पैसे के चलते किया लाश उठाने का काम
बात करें फिल्म की कहानी की तो कहानी छत्तीसगढ़ के एक लड़के सत्यांश की है, जिसने B.Tech किया हुआ है। अपने शहर में नौकरी न मिलने की वजह से सपनों के शहर मुंबई आता है जहां उसे नौकरी तो मिलती है, लेकिन वहां न तो इज्जत मिलती है और ना ही अच्छा पैसा। वहां, दूसरी तरफ गांव में बैठा उसका परिवार पैसे की तंगी से जूझ रहा है। इन सबकी टेंशन में सत्यांश कई और पार्ट टाइम करने शूरू कर देता है। इस दौरान ही उसको ऐसी नौकरी के बारे में पता चलता है जिसने उसकी जिंदगी के मायने बदल के रख दिए। दरअसल उसे लावारिस लाशों को उठाने का काम मिलता है।
इस काम को करते हुए सत्यांश को जिंदगी के बारे में बहुत चीजे देखने को मिलती हैं। लोगों के दुख, तकलीफें देखकर सत्यांश एक फैसला लेता है। वह ठान लेता है कि वह लावास्ते नाम से एक कंपनी बनाएगा जहां हर लावारिस लाश का अतिंम संस्कार किया जाएगा। इन सबके बीच ही सत्यांश की जिंदगी में कुछ ऐसा होता है जिससे खुद उसकी जिंदगी ही पलट जाती है।
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस एक के बाद एक जबरदस्त कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस वक्त से फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है। वे फिल्म के जल्द ही रिलीज होने का वेट कर रहे हैं।
गंभीर मुद्दो पर जबरदस्त एक्टिंग
अब उसकी जिंदगी में ऐसा क्या होता है ये देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म में सत्यांश के अलावा मनोज जोशी और ब्रिजेन्द्र काला ने भी अपनी किरदार के साथ न्याय किया है। इतने गंभीर मुद्दो को किस तरह से पर्दे पर उतारना है ये मनोज और बिजेन्द्र अच्छे से जानते हैं। फिल्म को सुदीश कनौजिया ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म – लावास्ते
स्टारकास्ट – ओमकार कपूर, मनोज जोशी, ब्रिजेन्द्र काला
रेटिंग – 3*