---विज्ञापन---

Anupamaa से नहीं होगी तोषू की छुट्टी, ‘ये रिश्ता’ फेम एक्टर Aashish Mehrotra को करेगा रिप्लेस!

Yeh Rishta Fame Actor Replace Aashish Mehrotra: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' में तोषू का किरदार निभा रहे एक्टर आशीष मेहरोत्रा ने शो को अलविदा कह दिया है। इसके बाद से फैंस जानने के लिए एक्साइटेड थे कि अब शो में इस किरदार को कौन निभाएगा? खैर मेकर्स ने तोषू के किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश पूरी कर ली है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 10, 2024 18:50
Share :
Anupamaa Update.

Yeh Rishta Fame Actor Replace Aashish Mehrotra: टीवी शो ‘अनुपमा‘ की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती जा रही है। शो में तोषू का किरदार निभा रहे एक्टर आशीष मेहरोत्रा के अचानक शो छोड़ने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है। भले ही शो में आशीष का किरदार काफी हद तक निगेटिव रहा हो। वो अपनी मां अनु का बिगड़ैल बेटा बनकर रोज तांडव मचाता हो लेकिन समर को खोने के बाद फैंस तोषू को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

फिलहाल आशीष मेहरोत्रा ने तो कंफर्म कर दिया है कि शो ‘अनुपमा’ से टाटा-बाय कर चुके हैं। अब शो में उनके किरदार की मौत होगी या कोई दूसरा एक्टर उन्हें रिप्लेस करेगा? इसपर भी लेटेस्ट अपडेट आ चुका है।

---विज्ञापन---

तोषू का किरदार नहीं होगा खत्म

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो ‘अनुपमा’ से आशीष मेहरोत्रा भले ही निकल चुके हों लेकिन उनके कैरेक्टर को शो में जारी रखा जाएगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मेकर्स तोषू के कैरेक्टर को हटाकर शो की TRP से कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। ऐसे में मेकर्स ने तोषू का किरदार निभाने के लिए नए चेहरे की तलाश पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें: क्या Laapataa Ladies बनाने के लिए Kiran Rao ने यूज किए चोरी के सीन? अनंत महादेवन का दावा

गौरव शर्मा निभाएंगे तोषू का किरदार

जी हां, ‘अनुपमा’ में तोषू का किरदार निभाने के लिए टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर की एंट्री हो गई है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि गौरव शर्मा हैं। शो में उनका किरदार सनकी आशिक का था जो अभीरा के पीछे पड़ा था। इसके अलावा गौरव शर्मा कई और टीवी शो में नजर आ चुके हैं। उन्हें वेब शो से भी पॉपुलैरिटी मिल चुकी है।

इस वजह से शो को कहा अलविदा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव शर्मा को लेकर दावा किया जा रहा है कि जल्द ही वो ‘अनुपमा’ का हिस्सा होंगे और शो की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि मेकर्स की ओर से इन खबरों पर ऑफिशियल स्टेटमेंट आना अभी बाकी है। गौरतलब है कि आशीष शर्मा ने बीते दिन ही एक पोस्ट के जरिए अनाउंस किया था कि वो ‘अनुपमा’ को गुड बाय कर चुके हैं। खबर है कि ‘अनुपमा’ ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का हिस्सा बनने वाले हैं, इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कहा है।

Tags- Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 10, 2024 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें