---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler: यशदीप का ऑफर एक्सेप्ट करेगी अनुपमा, आध्या-श्रुति के कलेजे पर लोटेगा सांप

Anupamaa Spoiler 11th May: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' को TRP में टॉप पर रखने के लिए मेकर्स पूरी मेहनत कर रहे हैं। शो में नए-नए ट्रैक देखकर फैंस भी काफी खुश हैं। इस बीच अपकमिंग शो को लेकर नई डिटेल सामने आ गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: May 10, 2024 22:10
Share :
Anupamaa Upcoming Update.

Anupamaa Spoiler 11th May: स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमा‘ इन दिनों काफी इंट्रेस्टिंग चल रहा है। रुपाली गांगुली जो शो में अनुपमा का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने रियल लाइफ में भले ही पॉलिटिक्स में उतरने का फैसला कर लिया हो लेकिन शो में उनका जलवा बरकरार है। हो भी क्यों न? अरे भाई सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी जो जीत गई हैं। इसके साथ ही 2 करोड़ रुपये का चेक। अनु की इस जीत से जहां कुछ लोग बेहद खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों को अनु की ये जीत हजम नहीं हो रही।

जॉब ऑफर को मना करेगी अनुपमा

वैसे शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। जैसा कि बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा का बिगड़ैल बेटा तोषू अपनी मां को खर्चे गिनाता है और अपनी मां से पैसों की डिमांड करता है। वहीं अनुपमा अपने लाडले बेटे को सबक सिखाने के लिए परवरिश की पूरी लिस्ट उसे थमा देती है। उधर, अनु की खुशी से अनुज बेहद खुश होता है और उसे बताता है कि सुपरस्टार शेफ के जज ने उसे रेस्टोरेंट में मेन शेफ की जॉब ऑफर की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने पैपराजी को देखते ही छिपाया चेहरा, यूजर्स बोले- अब शर्म कहां से आ गई?

यशदीप का ऑफर करेगी एक्सेप्ट

अनुज से इस खुशखबरी को सुनकर अनुपमा काफी खुश हो जाती है। हालांकि वो इस ऑफर को एक्सेप्ट करने से मना कर देती है। वो कहती है कि उसका सपना कुछ और ही है। उसने उन पैसों से कुछ और ही करने का सोचा है। उधर, यशदीप और बीजी इंडिया लौटने की तैयारी कर रहे होते हैं। तभी अनुपमा आकर दोनों को एक सरप्राइज देती है। अनु अपने बॉस यशदीप को चेक देती है और कहती है कि वो इन पैसों की मदद से स्पाइस एंड चटनी को दोबारा शुरू करें।

पहले तो यशदीप ऑफर लेने से मना कर देता है, लेकिन बाद में वो एक शर्त पर अनुपमा का प्रपोजल लेने के लिए हामी भर देता है। यशदीप कहता है कि वो पैसे तभी लेगा जब अनु उसके साथ पार्टनरशिप एक्सेप्ट करेगी।

आने वाले एपिसोड में आएगा ट्विस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो अनुपमा अपने बॉस की शर्त मान लेगी और स्पाइस एंड चटनी की को-ऑनर बन जाएगी। वहीं दूसरी ओर अनु अमेरिका में रहकर अपने सपने पूरे करेगी। वहीं दूसरी ओर अनु इस समय अनुज के घर में रह रही है। ऐसे में अनु और अनुज के बीच फासले कम होंगे। ये देखकर उसकी बेटी आध्या और श्रुति को काफी जलन होगी। जाहिर है कि आध्या चाहती है कि उसकी मां इंडिया लौट जाए लेकिन उसके अरमानों पर पानी फिर जाएगा।

Tags- Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 10, 2024 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें