होली के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एक बार फिर नए और पुरानी फिल्मों का धमाकेदार लाइनअप तैयार है। इस हफ्ते हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई नई फिल्में बड़े पर्दे पर उतरने को तैयार हैं। जहां ‘स्नो व्हाइट’ और ‘लॉक्ड’ हॉलीवुड प्रेमियों के लिए रोमांच लेकर आएंगी, वहीं ‘पिंटू की पप्पी’ देसी दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही कुछ शानदार क्लासिक फिल्मों की भी री-रिलीज हो रही है, जिनमें ‘घातक’, ‘लम्हे’, ‘यारियां’ और ‘द कराटे किड’ शामिल हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली इन खास फिल्मों के बारे में।
स्नो व्हाइट – नई कहानी, नया अंदाज
डिज्नी की क्लासिक एनिमेटेड फिल्म ‘स्नो व्हाइट’ अब एक नए अवतार में दर्शकों के सामने आ रही है। इस बार ये फिल्म लाइव-एक्शन में होगी और इसमें राचेल जेग्लर स्नो व्हाइट के किरदार में नजर आएंगी, जबकि मशहूर एक्ट्रेस गैल गैडोट इस बार खलनायिका बनी हैं।
इस फिल्म की कहानी में थोड़ा ट्विस्ट दिया गया है। यहां स्नो व्हाइट सिर्फ एक नाजुक राजकुमारी नहीं होगी, बल्कि वो अपनी किस्मत खुद लिखने के लिए संघर्ष करती नजर आएगी। निर्देशन की कमान संभाली है मार्क वेब ने, जो पहले ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन’ और ‘500 डेज ऑफ समर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।
लॉक्ड – जब चोरी बनी मौत का जाल
हॉलीवुड में इस हफ्ते एक और बड़ी रिलीज है ‘लॉक्ड’, जिसमें एंथनी हॉपकिंस और बिल स्कार्सगार्ड मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म अर्जेंटीना की चर्चित फिल्म ‘4X4’ का रीमेक है।फिल्म की कहानी एक चोर की है, जो एक लग्जरी कार में चोरी करने के लिए घुसता है, लेकिन ये कार असल में एक घातक जाल है। कार का मालिक एक सनकी इंसान है, जो अपने अजीब न्याय के तरीके से चोर को सजा देना चाहता है। फिल्म में रोमांच, थ्रिल और ट्विस्ट की भरमार होगी, जिससे दर्शक सीट से चिपके रहेंगे।
पिंटू की पप्पी – अनोखी प्रेम कहानी
बॉलीवुड की ओर से इस हफ्ते आ रही है एक मजेदार कॉमेडी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ जिसमें लीड रोल में शुशांत, जानीया जोशी और विदी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी पिंटू नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी किस्मत बहुत अजीब होती है – जिस भी लड़की को वो किस करता है, उसकी शादी किसी और से हो जाती है।
ये अनोखी परेशानी कब मजेदार मौके में बदल जाती है और कैसे पिंटू का दिल सच में किसी के लिए धड़कने लगता है, यही फिल्म की असली कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन शिव हरे ने किया है और इसमें मुरली शर्मा और विजय राज जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं, जो फिल्म में और भी मजा डालेंगे।
क्लासिक फिल्में हो रही रि-रिलीज
इस हफ्ते सिर्फ नई फिल्में ही नहीं बल्कि कुछ सुपरहिट क्लासिक फिल्में भी दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
द कराटे किड (1984)
मार्शल आर्ट पर बनी ये फिल्म आज भी एक प्रेरणा है। डेनियल लारूसो और मिस्टर मियागी की ये कहानी सिर्फ एक लड़ाई नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, धैर्य और सीखने की प्रेरणा देती है। इस फिल्म के जरिए कई नई पीढ़ियों ने ‘वैक्स ऑन, वैक्स ऑफ’ जैसी टेक्निक सीखी, जो आज भी मशहूर है।
लम्हे (1991)
सुपरस्टार अनिल कपूर और श्रीदेवी की ये फिल्म समय से आगे की सोच लेकर आई थी। फिल्म में प्यार और रिश्तों को लेकर एक नई सोच देखने को मिली थी, जो उस वक्त के लिए काफी अनोखी थी। ‘कभी मैं कहूं’ और ‘मेरी बिंदिया’ जैसे गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं।
घातक (1996)
सनी देओल की इस जबरदस्त एक्शन फिल्म को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिल रहा है। दमदार डायलॉग्स और जोरदार एक्शन से भरपूर ‘घातक’ में सनी देओल ने एक ऐसे इंसान का किरदार निभाया था, जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है।
यारियां (2014)
2014 में आई ये फिल्म कॉलेज लाइफ और दोस्ती की शानदार झलक दिखाती है। ‘सनी सनी’ और ‘एबीसीडी’ जैसे गाने आज भी पार्टी प्लेलिस्ट में शामिल हैं। अगर आपने ये फिल्म मिस कर दी थी, तो इसे बड़े पर्दे पर देखने का यह सही मौका है।
सालार: पार्ट 1 – सीजफायर (2023)
प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सालार’ अब दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। अगर आपने इसे पहले मिस कर दिया था, तो अब ये शानदार एक्शन फिल्म देखने का सही समय है।इस हफ्ते सिनेमाघरों में हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ जरूर है – फैंटेसी, थ्रिलर, कॉमेडी, रोमांस और एक्शन। अगर आप नई फिल्मों के दीवाने हैं तो ‘स्नो व्हाइट’, ‘लॉक्ड’ और ‘पिंटू की पप्पी’ आपके लिए हैं। वहीं अगर आपको क्लासिक फिल्मों का जादू पसंद है, तो ‘घातक’, ‘लम्हे’ और ‘द कराटे किड’ बड़े पर्दे पर देखने का मौका न छोड़ें।
यह भी पढ़ें: इस्लाम में 4 शादियों पर अब हमजा अली का बयान वायरल, पाकिस्तानी एक्टर दानिश को लोगों ने बताया टॉक्सिक