---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरी नाक बहुत बड़ी..’ Kubbra Sait ने नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से बाहर होने पर दिया रिएक्शन

Kubbra Sait on Ramayana: नितेश तिवारी की रामायण में शूर्पणखा के किरदार के लिए एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने ऑडिशन दिया है। हालांकि अब वह फिल्म से बाहर हो चुकी हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 4, 2025 09:57
kubbra sait open up not playing surpanakha in nitesh tiwari ramayana
Kubbra Sait File Photo

Kubbra Sait on Ramayana: डायरेक्टर नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में भगवान श्रीराम में किरदार में रणबीर कपूर और माता सीता के किरदार में साईं पल्लवी को कास्ट किया गया है, जबकि रावण के किरदार में साउथ सुपरस्टार यश नजर आएंगे। पिछले दिनों से चर्चा थी कि एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने फिल्म में शूर्पणखा के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है। अब खबर है कि उन्हें इस किरदार के लिए सिलेक्ट नहीं किया गया है। अब इस पर खुद कुब्रा सैत ने रिएक्शन दिया है।

शूर्पणखा के किरदार पर क्या बोलीं कुब्रा?

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कुब्रा सैत ने रामायण में शूर्पणखा के किरदार पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे सच में लगता है कि मैं अच्छी सूर्पणखा बन सकती हूं लेकिन मैं नहीं बन सकती।’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मेरी नाक तो देखो यार, मैं कैंडिडेट हूं लेकिन जानने के लिए एक्साइटेड हूं कि इस किरदार (शूर्पणखा) को कौन निभाएगा। आप जानते हैं कि बचपन में लोग क्या करते थे..मेरी नाक बहुत बड़ी है यार, तब भी बड़ी थी।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मैं कभी भी चीजें..’ Mohammed Siraj के साथ डेटिंग रूमर्स पर क्या बोलीं Mahira Sharma?

शूर्पणखा के लिए दिया था ऑडिशन

कुब्रा सैत ने आगे कहा, ‘मैंने रामायण में शूर्पणखा के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन ओके.. आपको सब कुछ नहीं मिलता है। जब आपको ये मिलता है, तब ऐसा नहीं होता कि आपने सब कुछ खो दिया है। मैं खुश हूं कि मुझे ऑडिशन देने का एक मौका मिला।’ एक्ट्रेस ने सवाल पूछते हुए कहा कि ‘क्या आपको लगता है कि मैं शूर्पणखा प्ले कर सकती थी? मुझे लगता है कि मैं कर सकती थी। अब मैं कंफर्म करती हूं कि मैं फिल्म में नहीं हूं।’

दो पार्ट में बनी रही रामायण

गौरतलब है कि कुब्रा सैत एक्ट्रेस, माॅडल के साथ ही टीवी होस्ट भी हैं। उन्हें सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से पहचान मिली थी। इसके बाद वह कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में कुब्रा को शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ में देखा गया था। वहीं फिल्म ‘रामायण’ की बात करें तो नितेश तिवारी इसे दो पार्ट में बना रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दीवाली में रिलीज होगा जबकि दूसरा पार्ट 2027 में दीवाली पर रिलीज होगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 04, 2025 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें