---विज्ञापन---

KL Rahul Birth Day With Wife Athiya: केएल ने पत्नी अथिया के साथ मिडनाइट काटा बर्थडे केक, कपल की फोटोज आई सामने

KL Rahul Birth Day With Wife Athiya: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इस साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधे हैं। शादी के बाद कपल की शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रही। अब ये कपल एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है। शादी के बाद क्रिकेटर […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 18, 2023 11:29
Share :
KL Rahul Birth Day With Wife Athiya
KL Rahul Birth Day With Wife Athiya

KL Rahul Birth Day With Wife Athiya: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इस साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधे हैं। शादी के बाद कपल की शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रही।

अब ये कपल एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है। शादी के बाद क्रिकेटर अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे, जिसके फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

केक काटते हुए केएल की फोटोज आई सामने

बता दें कि क्रिकेटर के एक दोस्त ने केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया के साथ जन्मदिन मनाने वाली फोटोज को साझा किया है। इन फोटोज में केएल पत्नी अथिया के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान केएल राहुल कैजुअल स्ट्राइप्ड टी-शर्ट और डेनिम्स पहने हुए नजर आए और अथिया ने भी पति के साथ ट्विनिंग की और इस दौरान एक्ट्रेस स्ट्राइप्ड जंपसूट में दिखीं।

सुनील शेट्टी ने लिखा शानदार कैप्शन

इतना ही नहीं बल्कि सुनील शेट्टी ने भी अपने दामाद केएल और अथिया के अनसीन फोटोज को शेयर किया है और राहुल को जन्मदिन की बधाइंया दी है। साथ ही सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है कि- “आप हमारे जीवन में धन्य हैं… जन्मदिन मुबारक हो बाबा।” वहीं, अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी केएल राहुल के जन्मदिन पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- “जन्मदिन मुबारक हो भाई।”

आईपीएल के बाद होगा रिसेप्शन

बता दें कि एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी और दोनों एक-दूजे के हो गए थे। शादी के बाद कपल की शादी के फोटोज और वीडियो ने खूब इंटरनेट पर तहलका मचाया। साथ ही सुनील ने बताया था कि अथिया और राहुल का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा और कहा था कि- अथिया-केएल राहुल के रिस्पेशन में कई बड़ी हस्तियों को इनवाइट किया जाएगा। वहीं, अब सभी को कपल के ग्रैंड रिस्पेशन का इंतजार है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 18, 2023 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें