बॉलीवुड जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बुधवार को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर नजर आए। कियारा ने इस दौरान अपना बेबी बंप दिखाया और बहुत प्यारी लग रही थीं। लेकिन जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें बार-बार फोटो खींचने की कोशिश की, तो सिद्धार्थ को गुस्सा आ गया और उन्होंने पपराजी को डांट दिया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
एक वीडियो में दिखा कि कियारा गुलाबी शर्ट और सफेद पैंट पहने हुए थीं और क्लिनिक से निकलकर जल्दी से कार में बैठ गईं। तभी फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेने के लिए कार के पास आने लगे। कियारा अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही थीं। इस पर सिद्धार्थ ने गुस्से में कहा, “यार, तमीज से रहो, पीछे हटो। अब गुस्सा करवाओगे क्या?” यह सुनकर फोटोग्राफर्स पीछे हट गए।
जल्द माता-पिता बनने वाले हैं सिद्धार्थ और कियारा
फरवरी में सिद्धार्थ और कियारा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे एक छोटे बच्चे के मोजे पकड़े हुए थे और लिखा था, “हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आ रहा है।” दोनों की शादी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी। वे 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और 2021 में फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया था।
उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स
सिद्धार्थ इन दिनों जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा उनके कुछ और प्रोजेक्ट्स भी आने वाले हैं जिनकी अभी घोषणा नहीं हुई है। कियारा ने हाल ही में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग की है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी हैं। साथ ही उन्होंने ‘Toxic’ नाम की एक फिल्म भी की है जिसमें यश लीड रोल में हैं। सिद्धार्थ आखिरी बार ‘योद्धा’ में और कियारा ‘गेम चेंजर’ में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें-शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान भी छोड़ेंगे पाली हिल वाला घर,जानिए क्या है वजह