Kiara Advani Siddharth Malhotra kids: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बच्चों को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद उनके फैंस घर पर अब नन्हें मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक वीडियो में इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिरकार सिड-कियारा के बच्चे किसकी तरह दिखेंगे।
7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे कियारा और सिद्धार्थ अपनी मैरिज लाइफ में बेहद खुश है। लेकिन अब फैंस चाहते हैं कि उनकी यह खुशी दोगुनी हो जाए। कियारा आडवाणी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आईं थीं। कथा के रोल में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
एक ओर जहां कियारा की एक्टिंग ने सभी का दिल जीता, तो वहीं इस वायरल वीडियो में उनकी खूबसूरती ने एक बार फिर से लोगों के दिलों पर अपना कब्जा जमा लिया है। कियारा और सिद्धार्थ ने अभी नन्हें मेहमान के आने के बारें में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कियारा के बचपन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है। जिसे देखकर दोनों स्टार्स के फैंस ने अपनी विश जाहिर की है तो कुछ फैंस का मानना है कि आने वाला ‘नन्हा मेहमान होगा बेहद क्यूट’। कियारा का यह बचपन का थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
थ्रोबैक वीडियो मचा रहा है बवाल
इस वीडियो में कियारा पिंक कलर की ड्रेस में बेहद ही क्यूट दिख रही हैं। इस वीडियो में कियारा (Kiara Advani) साइकिल के साथ नजर आ रहीं हैं और पीछे वीडियों में कियारा की मॉम की आवाज सुनाई दे रही है। इस वीडियो में कियारा यह कहती नजर आ रही हैं कि ‘मॉम मैं इंतजार करके अब थक चुकी हूं मैं जा रही हूं… बाय-बाय मॉम’। उनकी मॉम ने कहा ‘बाय स्वीटहार्ट’।
यह भी पढ़े: शादी के बाद धमाकेदार होगी Celebs की पहली Diwali, लिस्ट में Kiara और Parineeti भी शामिल
नन्हें मेहमान का इंतजार
कियारा आडवाणी (Kiara Advani Childhood Video) के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस लगातार कमेंट्स कर रहें हैं। कुछ फैंस ने कहा की ‘कियारा की तरह ही होंगे उनके बच्चे क्यूट’। तो वहीं एक फैन ने कहा की ‘कियारा की क्यूटनेस और सिद्धार्थ के चार्म से उनके बच्चे बेहद क्यूट होंगे’। फैंस लगातार उनके इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं और शेयर कर रहें हैं।
यह भी पढ़े: शादी के बाद धमाकेदार होगी Celebs की पहली Diwali, लिस्ट में Kiara और Parineeti भी शामिल
कियारा और सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्में
कियारा और सिद्धार्थ जल्द ही धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के बाद अब कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) में साउथ एक्टर ‘राम चरण’ (Ram Charan) के साथ नजर आएंगी। तो वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा योद्धा में नजर आएंगे। दोनों स्टार्स की फैन्स को उनकी फिल्मों के साथ ही उनके घर पर नन्हें मेहमान के आने का इंतजार है।