अभिनेत्री और नेता खुशबू सुंदर का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी और बताया कि उन्हें हैकर से व्हाट्सएप मैसेज भी मिला। हैकर उनके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी पोस्ट कर रहा है। खुशबू ने साइबर क्राइम अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की अपील की है।
हैकर ने भेजा मैसेज
खुशबू ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि वो अपने ट्विटर अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहीं क्योंकि आईडी और पासवर्ड काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 घंटे में अकाउंट से जो कुछ भी पोस्ट हुआ है, वो उन्होंने नहीं किया। वो इसे ठीक करने की कोशिश कर रही हैं और लोगों से अनुरोध किया कि अगर कोई अजीब पोस्ट दिखे तो उन्हें बताएं।
शनिवार को उन्होंने एक व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें हैकर ने लिखा था, “हाय खुशबू, मैंने तुम्हारा ट्विटर अकाउंट हैक किया है लेकिन शायद ये हमारे किसी काम का नहीं है।” इस पर खुशबू ने अधिकारियों से तुरंत एक्शन लेने की अपील की और कहा कि यह नंबर यूके से है।
उन्होंने एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उनके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े मैसेज शेयर हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका इससे कोई संबंध नहीं है और न ही वह इसका समर्थन करती हैं। उन्होंने साइबर क्राइम अधिकारियों से फिर अपील की कि तुरंत जांच करें।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है
ये पहली बार नहीं है कि किसी सेलिब्रिटी का अकाउंट हैक हुआ हो। कुछ समय पहले लक्ष्मी मांचू ने भी बताया था कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है और लोग उनके नाम पर पैसे मांग रहे हैं। एक हफ्ते पहले जावेद जाफरी का भी ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। इसके अलावा त्रिशा कृष्णन और तन्मय भट्ट के अकाउंट्स भी हाल ही में हैक हो चुके हैं।