---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अब उनका पावर वहां से शुरू होगा…’, BJP में पवन सिंह की वापसी पर बोले खेसारी लाल, कहा- ‘तब भी सही थे अब भी सही हैं’

Khesari Lal yadav On Pawan Singh: पवन सिंह ने हाल ही में बीजेपी में वापसी की, जिसके बाद बिहार के चुनावी गलियारे में पावर स्टार के नाम की चर्चा जोरों पर होने लगी कि वह भी चुनावी मैदान में होंगे. ऐसे में अब खेसारी ने उनके कमबैक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 3, 2025 19:16
Khesari Lal yadav, Khesari Lal On Pawan Singh Comeback in BJP
पवन सिंह की वापसी पर बोले खेसारी लाल. (Photo- Social Media)

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने बीजेपी का दामन फिर से थामकर बिहार की राजनीति को और गरम कर दिया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है कि भोजपुरी स्टार भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. ऐसे में अब उनके चाहने वाले भी जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि वह किस क्षेत्र से चुनाव में खड़े होते हैं. इन सभी चर्चाओं के बीच अब खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) ने उनके बीजेपी में कमबैक पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि अब उनका पावर वहां से शुरू होगा.

दरअसल, जहां पवन सिंह को लेकर राजनीति गरम है वहीं, इसी बीच खेसारी लाल यादव ने मीडिया से बात की. उन्हें हाल ही में मीडिया ने स्पॉट किया और इसी बीच पवन सिंह को लेकर मुद्दा छेड़ दिया गया, जिस पर एक्टर ने बेझिझक भी जवाब दिया. भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार ने हंसते हुए कहा, ‘अब उनका पावर वहां से शुरू होगा. देखिए ये उनका अपना व्यक्तिगत मामला है. वह उस समय (जब निर्दलीय चुनाव लड़े थे) भी वो सही थे और मुझे लगता है कि इस समय भी वह भी सही हैं. उनकी अपनी विचारधारा है. मुझे लगता है कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं है और ना ही दोस्त है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘ये सब जानबूझकर किया…’, ‘राइज एंड फॉल’ में विक्टिम कार्ड खेल रहीं धनश्री वर्मा? अहाना कुमरा ने खोली पोल

खेसारी लाल बोले- ‘वो पहले गायक थे, अब राजनेता हैं’

खेसारी लाल यादव आगे कहते हैं, ‘हम लोग भी लड़ जाते हैं आपस में फालतू में. एक राजनेता के लिए किसी को गाली दे देते हैं. ये हमारा विषय है भाई. लेकिन, उनके मन में एक-दूसरे के प्रति कभी गलत नहीं होता है. वो पहले गायक थे. लेकिन अब राजनेता हो गए हैं.’ इतना ही नहीं, खेसारी से इस दौरान ये भी सवाल किया गया कि पत्नी चंदा देवी आरजेडी से चुनावी मैदान में हैं तो क्या इससे उन्हें कोई कंफ्यूजन नहीं होगी. क्योंकि एक तरफ दोस्त बीजेपी में तो दूसरी ओर पत्नी राजद में?

---विज्ञापन---

खेसारी लाल की पत्नी के चुनाव प्रचार में आएंगे पवन सिंह?

खेसारी लाल ने इस सवाल का भी बेबाकी से जवाब दिया और कहा, ‘मुझे क्यों कंफ्यूजन है? मैं तो दोनों का हूं. किसी का पति हूं तो किसी का भाई भी हूं. मेरे रिश्ते बहुत प्यारे हैं. मैं रिश्तों को बचाने को प्रयास करता हूं.’ इसी बीच खेसारी लाल से सवाल किया गया कि क्या पवन सिंह, खेसारी की पत्नी के लिए प्रचार करेंगे? भोजपुरी एक्टर ने इसका भी जवाब दिया और कहा, ‘ये तो देखना होगा कि क्या वो अपने छोटे भाई की पत्नी के लिए आएंगे या नहीं. अगर वह चुनाव लड़ती हैं तो यह उनका विषय है. उन्हें देखना होगा कि भाई के लिए भाई तो आया था. मैं फिलहाल राजनीति में नहीं हूं.’

यह भी पढ़ें: आकांक्षा पुरी की ‘लाल घघरी’ ने बरपाया कहर, खेसारी लाल यादव भी हार बैठे चैन-सुकून

पवन सिंह के बयान पर क्या बोले खेसारी लाल?

इसके अलावा खेसारी लाल ने पवन सिंह के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी जब एक्टर ने कहा था कि वह बीजेपी से कभी अलग नहीं हुए थे. इस पर भोजपुरी स्टार ने कहा, ‘ये तो उनसे सवाल कीजिए कि बीजेपी से अलग नहीं हुए थे तो टिकट क्यों लौटा दिया था.’ खेसारी ने आगे कहा, ‘राजनीति में इमोशन नहीं होता, दर्द नहीं होता. वहां सिर्फ बिजनेस होता है. मुझे लगता है कि हम लोग उनसे बहुत अलग हैं. हम लोग एक कलाकार के रूप में हैं. मैं दुनिया को बिहार के बारे में बताता हूं.’

यह भी पढ़ें: लाल बिंदी और सूट, धनश्री वर्मा का ये लुक देख खुश हो जाएंगे पवन सिंह, पूरी की भोजपुरी एक्टर की मुराद!

First published on: Oct 03, 2025 07:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.