KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) बहुत ही शानदार शो है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं। इस शो में सिर्फ और सिर्फ ज्ञान की बात होती है और उसी के दम पर कंटेस्टेंट लखपति और करोड़पति बनते हैं। इसके अलावा सेट पर बीच-बीच में हंसी -मजाक भी होता रहता है और खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह जाते हैं जिसे सुन लोग हंसी कंट्रोल ही नहीं कर पाते। बीते दिन के एपिसोड में भी कुछ ऐसा हुआ जब कंटेस्टेंट आशुतोष की बात पर अमिताभ बच्चन ने भी बीवी जया को लेकर भी कुछ कह दिया।
अमिताभ बच्चन ने आशुतोष के पेरेंट्स से की खास अपील
अमिताभ बच्चन के शो में बीते दिन आशुतोष सिंह आए जो वड़ोदरा गुजरात के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बीते 5 सालों से उन्होंने अपने माता-पिता से बात नहीं की। इसके पीछे की वजह है उनकी लव मैरिज जिससे उनके पेरेंट्स खुश नहीं थे और उन्होंने उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की और घर छोड़ दिया। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने खुद सेट पर आशुतोष के पेरेंट्स से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि अब वो बेटे और बहू को अपना लें और घर बुला लें।
यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ की कमाई में आई भारी गिरावट, जानें लेटेस्ट कलेक्शन
बिग बी की जया से क्यों होती है लड़ाई
सेट पर अमिताभ बच्चन और आशुतोष के बीच काफी बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने घर के बारे में और पत्नी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी और उनकी पत्नी की छोटी-छोटी बात पर झिकझिक होती है। इस पर अमिताभ बच्चन भी चुप न रह सके और बोल पड़े कि भाई साहब आपकी और हमारी तो खूब बनने वाली है। आज शो को देखने के बाद पत्नी जी बहुत नाराज होने वाली हैं। हमारे साथ भी ऐसा होता है, क्योंकि जया जी भी छोटी-बातों पर हमें डांटती रहती हैं।
जरा सा कुशन टेढ़ा हो जाए तो डांट पड़ती है, कोई पिक्चर का फ्रेम अगर जरा सा टेढ़ा हो जाए, बोला जाएगा, कब से देख रहे हैं इसको सीधा नहीं कर सकते आप बच्चों की तस्वीरें हैं। इन सभी बातों पर आधे घंटे का लेक्चर होगा.. लेकिन आप चुप रहें कभी भी बहस नहीं करें वरना बात बिगड़ सकती है। हालांकि ये सब उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही कहा।
आशुतोष ने माता-पिता के संस्कारों को लेकर क्या कहा
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में आशुतोष आए जिन्होंने बताया कि उनकी और उनके पेरेंट्स की 5 सालों से कोई बात नहीं हुई है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि आज केबीसी के सेट पर वो हैं तो अपने पिता की वजह से ही क्योंकि वो और उनके पिता साथ में बैठकर केबीसी देखते थे और सवालों के जवाब आपस में देते थे। और तभी से उनका सपना था कि वो यहां आएं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया मां काफी पूजा पाठ वाली हैं तो उनसे उनके अंदर भी वो संस्कार आए हैं।
यह भी पढ़ें: लग्जरी कारें, लैविश बंगला, 300 करोड़ की नेटवर्थ… किसी ‘महारानी’ से कम नहीं बॉलीवुड की इस हसीना की लाइफ