---विज्ञापन---

KBC 16: पुलिस वाली से डरे Amitabh Bachchan, बोले हमें हथकड़ी मत लगाना

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर बीते दिन शोभा बतौर कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठीं। उन्होंने बताया कि वो इस वो पुलिस वाली हैं वो भी अमिताभ बच्चन की जन्म स्थली प्रयागराज में तो बिग बी डर ही गए और बोले हमें हथकड़ी मत लगाना, हालांकि ये सब एक मजाक था...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 20, 2024 12:47
Share :
KBC 16

KBC 16: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ज्ञान दार, दमदार और शानदार शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) में बीते दिन शोभा (Shobha) नाम की कंटेस्टेंट आईं। जैसे ही फास्टर फिंगर फर्स्ट में जीत वो हॉट सीट पर आईं तो इमोशनल हो गईं। इस मौके पर अमिताभ ने उन्हें टिशू पेपर दिए और आंसू पोंछ पानी पिलाया। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि शोभा पुलिसवाली हैं तो बिग बी डर गए। इस मौके पर उन्होंने शोभा से कुछ ऐसा कहा कि वहां बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

शोभा का जॉब सुन डरे अमिताभ

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में शोभा कंटेस्टेंट के तौर पर आईं। बिग बी ने उनसे पूछा कि आप क्या करती हैं तो उन्होंने कहा की वो पुलिसवाली हैं। यानी पुलिस डिपार्टमेंट में जॉब करती हैं। जैसे ही एक्टर ने ऐसा सुना तो उनके चेहरे के हाव भाव ही बदल गए। दरअसल शोभा अमिताभ बच्चन की जन्मस्थली प्रयागराज में कार्यरत हैं। बिग बोले पहले हम आपसे प्रभावित हो गए थे, लेकिन जैसे ही आपने बोला कि आप पुलिस में हैं तो हम डर गए हैं। ये सुन सभी हंसने लगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फाइलिस्ट हो सकता है बेघर! वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, किसे मिले कम वोट

बोले हमें हथकड़ी मत लगाना

शोभा से अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमसे कोई गलती हो जाए तो बता देना। हमें पुलिस से डर लगता है। वर्दी पहनकर कहीं डांट दिया तो या हथकड़ी लगाकर पकड़कर ले गए तो गड़बड़ हो जाएगी न। अगर आपको कभी भी कोई ऐसी संभावना लगे तो हमें टोक दीजिए, हम सुनने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

अमिताभ ने क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा

एक्टर ने शोभा से पूछा कि हमने सुना है प्रयागराज में काफी विकास हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि हां, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बन रहे हैं, सड़कें बन रही हैं। साफ सफाई का अभियान चल रहा है। बहुत विकास हो रहा है। इस पर अमिताभ बच्चन के चेहरे पर एक अलग ही तरह की चमक आ गई और वो बोले कि प्रयागराज बहुत सुंदर जगह है। हम वहां जाएंगे तो क्रिकेट खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: KBC 16: उत्तर जानते हुए भी 25 लाख हारे छत्तीसगढ़ के निशांत, आप जानते हैं 50 लाख के इस सवाल का जवाब

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 20, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें