Vicky Kaushal Akshaye Khanna: आज विक्की कौशल और अक्षय खन्ना को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है, जिस पर फैंस के लिए यकीन कर पाना भी मुश्किल है। ये दोनों एक्टर्स जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) में नजर आने वाले हैं। जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ ये सुर्खियों में बनी हुई है। अब इस फिल्म में डायरेक्टर ने कुछ ऐसा खुलासा किया कि फैंस भी चौंक गए। वो विक्की कौशल जो अपने हंबल नेचर के लिए जाने जाते हैं, उनका एक अलग ही रूप सामने आया है।
शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने नहीं की बात
आपको बता दें, इस फिल्म में विक्की कौशल ‘छत्रपति संभाजी महाराज’ के किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि अक्षय खन्ना ‘मुगल शहंशाह औरंगजेब’ के किरदार में हैं। अब इन दोनों का साथ में कैसा बर्ताव था वो रिवील हो गया है। हैरानी कि बात तो ये है कि विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से बात तक नहीं की। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर (Laxman Utekar) ने बताया है कि ‘छावा’ में फेस-ऑफ से पहले विक्की और अक्षय मिले तक नहीं थे।
क्या है विक्की और अक्षय की ‘कोल्ड वॉर की वजह?
जिस दिन इन दोनों का सीन था, उस दिन इनकी पहली मुलाकात हुई थी और वो भी कैरेक्टर के तौर पर। ऐसे में इन दोनों ने सेट पर एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग, गुडबाय या हैलो तक नहीं किया। इन दोनों के बीच इस दूरी का कारण था औरंगजेब और छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार। ऐसे में वो सीधा शूट पर मिले और दोनों ने पर्सनली कोई बात नहीं की। इतना ही नहीं फिल्म में किरदारों की इंटेंसिटी को देखते हुए विक्की और अक्षय एक-दूसरे के आस-पास रखी कुर्सियों पर भी नहीं बैठा करते थे।
यह भी पढ़ें: Kabir Singh और Animal का लुक किस एक्टर से था इंस्पायर्ड? Sandeep Reddy Vanga ने किया रिवील
एक-दूसरे के चेहरे भी नहीं देखना चाहते थे एक्टर्स
हालांकि, अब विक्की कौशल ने उम्मीद जताई है कि जो शूटिंग के दौरान नहीं हुआ, वो फिल्म की रिलीज के बाद हो सकता है। ‘छावा’ के डायरेक्टर ने कन्फर्म किया है कि शूटिंग के दौरान सच में इन दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे से बात नहीं की। दरअसल, दोनों ही अपने किरादरों में उतर गए थे और पूरी तरह से डूब गए थे, इसी वजह से ये एक-दूसरे का चेहरा देखना भी गवारा नहीं समझते थे। फिल्म की रिलीज की बात करें तो ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।