---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कौन हैं KBC 17 के पहले करोड़पति Aditya Kumar, जिन्हें मिला 7 करोड़ रुपए जीतने का मौका

Aditya Kumar Kaun Banega Crorepati 17: 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 17 के पहले करोड़पति बने उत्तराखंड के आदित्य कुमार, जिन्होंने फिलहाल 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए अपने नाम कर लिए। अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या वो अपकमिंग एपिसोड में 7 करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब दे पाते हैं या नहीं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 18, 2025 14:20

Aditya Kumar Kaun Banega Crorepati 17:अभिनेता अमिताभ बच्चन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन (KBC 17) की चर्चा चारों तरफ हो रही है। सीजन का आगाज 11 अगस्त को हो गया था। पहले हफ्ते में ही सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के नारसन के आदित्य कुमार की, जिन्होंने अपनी समझदारी से 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में आदित्य 7 करोड़ रुपए के सवाल का सामना करते दिखाई देंगे। उनकी गेम में अब तक के परफॉरमेंस और समझदारी को दर्शकों ने खूब सराहा है। आइए जानते हैं आदित्य कुमार ने कैसे तय किया करोड़पति बनने का सफर।

केबीसी को लेकर किया था प्रैंक

‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 17 के पहले करोड़पति आदित्य कुमार ने शो में गेम के दौरान अपने मंच तक पहुंचने के सफर पर बात की। सोनी चैनल पर वायरल हुए प्रोमो में दिखाया गया है कि आदित्य मंच पर कहते हैं कि एक बार उन्होंने अपने दोस्तों के साथ शो में सेलेक्ट होने को लेकर प्रैंक किया था और लगभग एक हफ्ते तक इसे जारी रखा था। उन्होंने ये तक कह दिया था कि केबीसी की टीम एक हफ्ते में वीडियो बनाने के लिए आने वाली है, जिसके बाद उनके दोस्तों ने नए कपड़े भी ले लिए। दोस्तों के बार बार पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वो उनके साथ महज एक मजाक कर रहे थे। हालांकि जब आदित्य सच में इस शो में सेलेक्ट हो गए, तब भी उनके दोस्तों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था। इसके बाद आदित्य ने उन्हें मैसेज दिखाया तब जाकर उनके दोस्तों ने उनकी बात पर यकीन किया।

यह भी पढ़ें- कौन हैं दिल्ली गर्ल कशिश सिंघल? जो KBC 17 की पहली करोड़पति बनने से चूकीं, जीते 50 लाख

---विज्ञापन---

7 करोड़ के सवाल का रिस्क

प्रोमो में आगे यह भी दिखाई दिया कि अपने ज्ञान और समझदार से 1 करोड़ रुपए जीतने वाले आदित्य कुमार अपकमिंग एपिसोड में 7 करोड़ के सवाल का जवाब भी देंगे। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि वो 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने के रिस्क को उठाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अगर आदित्य इस पड़ाव को पार कर कर लेते हैं तो वो इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट बन जाएंगे जो 7 करोड़ रुपए अपने घर ले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत क्यों पड़ी? KBC 17 में कर्नल सोफिया ने अमिताभ को बताई इनसाइड स्टोरी

First published on: Aug 18, 2025 02:05 PM

संबंधित खबरें