Katrina Kaif Tiger 3 Training Session Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सलमान (Salman Khan) और कैटरीना की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं। वहीं, ये फिल्म जबरदस्त एक्शन के लिए भी जानी जाती है। सलमान और कैटरीना ऐसे में फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ये स्टार्स जमकर ट्रेनिंग करते हैं और अपनी फिटनेस का ख़ास ख्याल रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार कैटरीना के लिए एक्शन करना इतना आसान नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: क्या Aadar Jain को डेट कर रही हैं Tara Sutaria या हो गया ब्रेकअप? एक्ट्रेस का रिलेशनशिप स्टेटस हुआ रिवील
कैटरीना ने पोस्ट किए वीडियो
एक्ट्रेस ने भयंकर दर्द का सामना कर इस बार अपनी फिल्म के एक्शन सीक्वेंस दिए हैं। खुद कैटरीना ने इस पर बड़ा खुलासा किया है। अब उन्होंने अपने ट्रेनिंग सेशन के कुछ खास वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिए हैं। एक्ट्रेस को इन वीडियो में जमकर मेहनत करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही उन्हें कितना दर्द सहना पड़ा उसका भी कैटरीना ने अपने इस पोस्ट में जिक्र किया है।
ट्रेनिंग में एक्ट्रेस ने किया अलग एक्सपीरियंस
एक्ट्रेस ने इन वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे लिए, जब टाइगर का समय आता है, तो ये मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाने, मेरी सहनशक्ति का परीक्षण करने और उस ताकत को खोजने के बारे में है। किसी ने एक बार मुझसे कहा था, “दर्द सिर्फ एक और सेंसेशन है” ….इससे डरो मत, दर्द से भागो मत। कई दिनों से मैं बहुत थकी हुई थी; इस बार ये अलग महसूस हुआ…कठिन। मेरे शरीर में दर्द था, लेकिन मैं खुद से कहूंगी कि इसे एक चुनौती के रूप में लें और देखें कि मैं आज कितना सामना कर सकती हूं।’
एक्ट्रेस ने बताया दर्द से लड़ने का फॉर्मूला
कैटरीना ने आगे लिखा, ‘ट्रेनिंग के दौरान, हमने एक परिवर्तनशील ईगो बनाया। इसलिए भले ही मैं थक गई थी, वो नहीं थकी थी; वो वॉर करने जा रही थी!…आपका दिमाग आपके शरीर से बहुत पहले ही आपको रोक देगा। एक बार जब आप डिसाइड कर लें, कमिट करें और उसे करें… चाहे कुछ भी हो! और काम हमेशा बढ़िया होता है। मुझे लगता है कि हम पहले से भी ज्यादा डायनामिक एक्शन डिलीवर करने वाले हैं, और हमारा हमेशा यही इरादा रहा है…… बेहतर होगा……। अब #Tiger3 को दुनिया के साथ शेयर करने का इंतजार है… नर्वस, एक्साइटेड हूं… बस कुछ दिन और बाकी हैं।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा है। उनका हार्ड वर्क देखकर फैंस भी इम्प्रेस हो गए हैं।