Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को भला कौन नहीं जानता है? विक्की कौशल से शादी करने के बाद से एक्ट्रेस भले ही कम फिल्में करती हों लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में आज भी बूंद भर कमी नहीं आई है। बॉलीवुड की ‘दीवा’ आज 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर हम आपको उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताएंगे। ये तो सभी जानते हैं कि हांगकांग में जन्मीं कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में पहचान दिलाने के पीछे सलमान खान का बड़ा हाथ है। मुंबई शहर ने उनकी किस्मत को बदल दिया है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें हर दो साल में देश बदलना पड़ता था। आइए जानते हैं इसके पीछे की जुड़ी कहानी…
हर दो साल में क्यों बदलती थीं देश?
कैटरीना कैफ और उनके 7 भाई-बहनों को उनकी मां ने अकेले ही पाल-पोषकर बड़ा किया है। एक्ट्रेस खुद भी बता चुकी हैं कि उनकी स्कूलिंग घर में हुई है। वह कभी पढ़ने के लिए स्कूल नहीं गईं। अपने बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए कैटरीना की मां एक इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट में काम करती थीं। खुद कैटरीना भी इस ट्रस्ट से जुड़ी हुई हैं। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल चैरिटी ट्रस्ट से जुड़े होने के चलते उन्हें हर दो साल के अंदर देश बदलना पड़ता था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बचपन से शुरू कर दी थी मॉडलिंग
कैटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। वह एक ज्वेलरी एड के लिए सबसे पहले रैम्प वॉक पर उतरी थीं। लंदन में एक मॉडलिंग शो के दौरान फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद की नजर कैटरीना पर पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने बिना मौका गवाए अपनी फिल्म ‘बूम’ में उन्हें साइन कर लिया था। यहीं से कैटरीना की एंट्री मुंबई शहर में हुई जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। हालांकि फिल्म फ्लॉप साबित हुई। बाद में सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से कैटरीना कैफ की किस्मत चमक उठी।
यह भी पढ़ें: ‘ससुराल गेंदा फूल’ गाने पर कैटरीना कैफ ने दिखाए अपने लटके-झटके, फैंस बोले- यार ये कितनी क्यूट है
इन फिल्मों से हासिल की बॉलीवुड में सक्सेस
कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ के बाद से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्हें 2007 में ‘नमस्ते लंदन’ मिली और रातों रात कैटरीना की किस्मत चमक उठी। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी सक्सेस फिल्मों में ‘टाइगर सीरीज’, ‘धूम 3’, ‘राजनीति’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘भारत’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘सूर्यवंशी’ शामिल हैं।