---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘करवा चौथ कर रहे हो या हज?’, Karwa Chauth पर मस्जिद पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, लोगों ने कर दिया ट्रोल

Karwa Chauth 2025 Sonakshi Sinha Troll: करवा चौथ के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा को सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने ट्रोल कर दिया. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर पति जहीर इकबाल के साथ मस्जिद से फोटोज शेयर की, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 11, 2025 09:52
Karwa Chauth 2025 Sonakshi Sinha Troll, karwa chauth 2025
करवाचौथ पर सोनाक्षी सिन्हा हुईं ट्रोल

Karwa Chauth 2025 Sonakshi Sinha Troll: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. करवा चौथ पर पति के साथ मस्जिद से फोटोज शेयर कर सोनाक्षी पर लोग खूब भड़क उठे. सोनाक्षी और जहीर इकबाल की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. करवाचौथ के मौके पर अबू धाबी की मस्जिद से पोस्ट की गई सोनाक्षी की ये फोटोज सोशल मीडिया यूजर्स को हजम नहीं हुई और नेटिजन्स ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया. हालांकि सोनाक्षी और जहिर ने ट्रोलर्स को हवा ना देते हुए कोई जवाब नहीं दिया है. चलिए सोनाक्षी और जहिर की फोटोज पर एक नजर डालते हैं.

मस्जिद से फोटोज की शेयर

दरअसल करवा चौथ के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति के साथ अबू दाबी की फेमस शेख जायद ग्रैंड मस्जिद से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. सोनाक्षी ने इन फोटो में ग्रीन कलर का दुपट्टा अपने सिर पर लिया हुआ है. वहीं सोनाक्षी हाथों में हाथ डाले अपने पति जहीर के साथ मस्जिद में घूमती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने 5 फोटोज शेयर की और उनके साथ एक वीडियो भी शेयर की. इन फोटोज के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, ‘अबू दाबी में एक छोटा सा सुकून मिला.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने सुनाई खुशखबरी, Karwa Chauth से पहले पति संग नए घर में होंगी शिफ्ट!

क्या बोले यूजर्स?

करवाचौथ के दिन मस्जिद से फोटोज देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का माथा ठनक गया. सोनाक्षी की फोटोज पर इन यूजर्स ने जमकर भड़ास निकाली और कपल को ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘करवाचौथ कर रहे हो या हज?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दीपिका ने कम आग लगाई थी जो आप भी पहुंच गईं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सुकून के लिए अपने पति को राम मंदिर भी लेकर जाओ.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘पहले रणवीर-दीपिका और अब ये दोनों, अबू दाबी की सरकार इन लोगों को कितना पैसा दे रही है?’

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने लगाई ब्रैंड्स को फटकार, तस्वीरें इस्तेमाल करने के लिए हुईं नाराज 

पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल

हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है जब सोनाक्षी को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा हो. सोनाक्षी ने जब जहीर से शादी की थी तब भी उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. अब दोनों कपल ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देते हैं और अपनी जिंदगी खुशी-खुशी जीते हैं. बता दें मस्जिद की फोटोज के साथ-साथ सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवाचौथ सेलिब्रेट करते हुए भी एक सेल्फी शेयर की थी. इसके साथ ही सोनाक्षी और जहीर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे की फनी और क्यूट फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

First published on: Oct 11, 2025 09:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.