Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पोस्टर जारी हो गया है। फैंस को स्पोर्ट्स ड्रामा चंदू चैंपियन का बेसब्री से इंतजार है और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, जैसे ही फिल्म से एक्टर का पहला लुक सामने आया तो वायरल हो गया। बता दें कि इस फिल्म को कबीर खान के निर्देशन में बनाया जा रहा है। वहीं, इसमें कार्तिक आर्यन एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
‘Chandu Champion’ से कार्तिक का फर्स्ट लुक जारी
अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पहला लुक आज यानी 1 अगस्त को रिवील किया गया है। वहीं, फिल्म के पोस्टर में कार्तिक आर्यन का लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पोस्टर की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन छोटे बाल और भारत का ब्लेज़र पहने नजर आ रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
साथ ही उनके फेस पर कुछ चोट के निशान भी नजर आ रहे हैं और आंखों के वो एकदम गंभीर लुक दे रहे हैं। वहीं, एक्टर का लुक देखकर फैंस फिल्म देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हो गए हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि ये फिल्म 14 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
पैरा औलंपिक चैम्पियन के जीवन पर है आधारित
बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग कुछ दिनों पहले लंदन में साजिद और वर्धा नाडियाडवाला की मौजूदगी में शुरू हुई है। इसके साथ ही बताते चलें कि यह कार्तिक और कबीर की पहली और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ दूसरी साझेदारी होगी।
फिल्म की कहानी
इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में इंडस्ट्री के तीन दिग्गज एक खिलाड़ी की असल जिंदगी की दिलचस्प कहानी लाने के लिए एक साथ नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये फिल्म ‘पैरा औलंपिक चैम्पियन मुरलीकांत पेटकर’ की रियल लाइफ पर आधारित कहानी है। बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।