---विज्ञापन---

Karan Veer Mehra की मां फैमिली वीक से क्यों थीं गायब? वीडियो के साथ रिवील हुई वजह

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के फैमिली वीक में सभी को लगा था कि करण की मां शामिल होंगी, लेकिन वो नहीं आईं। अब उनकी गैरमौजूदगी की वजह सामने आई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 15, 2025 14:23
Share :
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra mother
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra mother File Photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में अक्सर कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों का जिक्र करते हुए देखा जाता है। ऐसे में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) भी कई मौकों पर अपनी मां का नाम ले चुके हैं और उनकी कहानियां भी सुना चुके हैं। करण ने कई बार धमकी देते हुए मां का नाम भी इस्तेमाल किया है और उनके नाम पर खूब शेखी भी मारी है। ऐसे में हर कोई देखने के लिए बेताब था कि आखिर करण वीर मेहरा की मां हैं कौन? सभी को पूरी उम्मीद थी कि फैमिली वीक पर तो करण की मां शो में आएंगी ही। हालांकि, फैंस और करण दोनों ही बस मां का इंतजार करते रह गए।

शो में क्यों नहीं आई थीं करण की मां?

फैमिली वीक में करण को सपोर्ट करने उनकी बहन आई थी। अब करण की मां उस एपिसोड का हिस्सा क्यों नहीं बनीं? उसका भी खुलासा हो गया है। दरअसल, करण की मां का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो करण को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही वो अपने शो में न दिखने का करण भी रिवील कर रही हैं। वो कहती हैं, ‘करण मेरे बच्चू, मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं, सॉरी मैं फैमिली वीक में नहीं आ सकीं क्योंकि मैं बीमार थी। मेरा बहुत दिल कर रहा था कि तुमसे मिलूं, लेकिन मुझे तुम पर बहुत प्राउड है, जिस तरह से तुम अपनी जर्नी निभा रहे हो।’

---विज्ञापन---

मां को हुआ करण पर प्राउड

करण की मां ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं आकर उसे और बेहतर कर पाती। मैं इन्फ्लुएंस भी नहीं करना चाहती थी क्योंकि जरूरत ही नहीं है। बेहद रिस्पेक्टफुली और सिन्सीअली तुम अपनी बिग बॉस की जर्नी निभा रहे हो। मैं किसी और को भी कुछ नहीं कहना चाहती थी क्योंकि सब लोग इकट्ठे रह रहे हैं, कभी कुछ गलत कभी कुछ बुरा हो जाता है। तो सभी अच्छे घर के बच्चे हैं। तो सब कुछ अच्छा चल रहा है। मुझे बहुत प्राउड है कि जिस तरह से तुम खुद को आगे लेकर जा रहे हो। जैसे अपनी दोस्तियां निभाते हो, दुश्मनी और गुस्से को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने देते और तुम्हारा जिम तो एक इंस्पिरेशन बन गया है। इस बिग बॉस जर्नी की वजह से तुम एक बहुत अच्छे आदमी बनकर उभरे हो।’

यह भी पढ़ें: Avinash Mishra ने किया Karan Veer Mehra को एक्सपोज, मीडिया की चाल से भी उठा पर्दा

बिग बॉस ने करण को हीरे से तराशकर बनाया कोहिनूर

मां ने आगे आभार जताते हुए कहा, ‘मैं बिग बॉस की बहुत शुक्रगुजार हूं क्योंकि करण को वो मौका मिला कि वो खुद को समझ सके, जान सके और अपने इमोशंस को पहचान सके। करण ने इमोशंस की ढेर सारी वैरायटी दिखाई है। गुस्सा भी दिखाया है, प्यार भी दिखाया है और शिल्पा जी को लेकर सहनशीलता भी दिखाई है। मैं दुआ करती हूं कि तुम इसी तरह से खेलते रहोगे और भगवान तुम्हें ट्रॉफी से ब्लेस करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि ट्रॉफी घर आएगी। अब मैं बिग बॉस को थैंक्स करना चाहती हूं क्योंकि मेरा बेटा हमेशा ही हीरे जैसा था, जिसे आपने तराशके कोहिनूर बना दिया है।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 15, 2025 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें