अक्षय कुमार और आर माधवन की दमदार मौजूदगी वाली पीरियड ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक अहम किरदार में नजर आईं अनन्या पांडे, लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं। कई यूजर्स ने अनन्या के अभिनय को लेकर सवाल खड़े कर दिए। लेकिन अब फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी सामने आए हैं और उन्होंने अनन्या को लेकर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड और इसके बाद हुए कोर्ट केस के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अनन्या ने दिलरीत गिल नाम की एक युवा वकील का किरदार निभाया है। इस रोल के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन करण सिंह त्यागी ने हाल ही में न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अनन्या को क्यों चुना।
डायरेक्टर ने कास्टिंग पर दिया जवाब
करण सिंह त्यागी ने कहा कि उन्होंने अनन्या को ‘गहराइयां’ फिल्म में देखा था और उनके अभिनय की संवेदनशीलता ने उन्हें इंप्रेस किया। निर्देशक ने कहा, ‘उसके अंदर एक मासूमियत और साथ ही एक मजबूत इरादा है, जो इस किरदार के लिए बेहद जरूरी था। दिलरीत एक ऐसा किरदार है, जिसे चुपचाप भी बहुत कुछ कहना होता है और अनन्या में वो गहराई है।’
अनन्या पांडे को क्यों चुना गया?
डायरेक्टर ने ये भी बताया कि अनन्या ने इस भूमिका के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने एक साल से भी ज्यादा समय तक डायलॉग ट्रेनिंग ली, अदालतों के सेशन में जाकर वकीलों की कार्यशैली को समझा और एक महिला वकील की परछाई बनकर उसके दिनचर्या का हिस्सा रहीं। उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट जाकर वकालत के पेशे को करीब से समझने की भी कोशिश की। निर्देशक ने कहा, ‘जो हम पर्दे पर देख रहे हैं, वो उसकी मेहनत का नतीजा है।’
फिल्म में अनन्या के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी- दो दिग्गज कलाकारों के बीच अपनी जगह बनाना। अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करना किसी भी युवा कलाकार के लिए आसान नहीं होता, लेकिन अनन्या ने पूरे आत्मविश्वास के साथ दिलरीत के किरदार को जिया।
‘केसरी चैप्टर 2’ में अनन्या का किरदार
‘केसरी चैप्टर 2’ रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है और ये फिल्म ‘केसरी’ (2019) की का अगला पार्ट माना जा रहा है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म को लेकर दर्शकों की राय भले ही बंटी हुई हो, लेकिन अनन्या की कड़ी मेहनत और निर्देशक का उन पर भरोसा बताता है कि वो इस चुनौतीपूर्ण किरदार को लेकर पूरी तरह समर्पित थीं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर Shah Rukh Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘गुस्सा शब्दों में नहीं…’