हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'मुझे अकेला महसूस…' 53 साल के करण जौहर ने शेयर की अपनी सिंगल लाइफ की तकलीफें, खलती है पार्टनर की कमी
एंटरटेनमेंट
‘मुझे अकेला महसूस…’ 53 साल के करण जौहर ने शेयर की अपनी सिंगल लाइफ की तकलीफें, खलती है पार्टनर की कमी
Karan Johar Single Life: करण जौहर इतने सफल होने के बाद भी कई बार अकेलापन महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि सफलता के दौरान उनके पास ऐसा कोई नहीं है, जिससे वे अपनी खुशी बांट सकें.
Karan Johar National Award: फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर बड़ा नाम है. अपने निर्देशन और प्रोडक्शन से वे अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं. वे अपनी फिल्मों में प्यार, रोमांस और ब्रेकअप खूब डालते हैं. लेकिन उनकी खुद की असल जिंदगी में अकेलापन है. 53 साल के करण खुद बताते हैं कि वे कई बार खुद को बहुत अकेला पाते हैं.
सानिया मिर्जा के शो 'सर्विंग इट अप विद सानिया' में करण जौहर ने अपनी सिंगर लाइफ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने अपने अकेलेपन और उनसे जुड़ी तकलीफों को पूरी दुनिया के सामने रखा. उन्होंने बताया कि कई बाप अपनी सक्सेस को शेयर के लिए भी उनके पास कोई नहीं होता.
शो में करण एक जगह अपने नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी के बारे में जाहिर करते हैं. करण बताते हैं कि 'जब मुझे कॉल आया कि नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है. उस समय मेरे पास ऐसा कोई नहीं था, जिसको मैं यह खुशी जाहिर कर सकूं. कोई नहीं था, जिससे कह सकूं कि तुम मेरे इस खास दिन पर मेरे साथ चलोगे. मुझे उस वक्त बहुत अकेला महसूस हुआ'
इसी दौरान करण बताते हैं कि कितनी बार ऐसा होता है कि 'मैं अपना खाना डाइनिंग टेबल पर नहीं करता हूं. मैं अपना खाना ज्यादातर कमरे में मंगवा लेता हूं.' उन्होंने बताया कि उनकी मां बूढ़ी हैं और बच्चे छोटे. उनके पास ऐसा कोई नहीं है, जिनसे वे अपने दिल की बात कह सकें.
सिंगल पेरेंट बनने की जिम्मेदारी
करण दो बच्चों 'यश और रूही' के सिंगल पेरेंट हैं। वे बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और उनकी अच्छी परवरिश करते हैं. लेकिन फिर भी रात को जब घर लौटते हैं, तो दिल में खालीपन लगता है. कोई साथी नहीं होता जो बातें करे, हंसे या छोटी-छोटी बातों में साथ दे.
Karan Johar National Award: फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर बड़ा नाम है. अपने निर्देशन और प्रोडक्शन से वे अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं. वे अपनी फिल्मों में प्यार, रोमांस और ब्रेकअप खूब डालते हैं. लेकिन उनकी खुद की असल जिंदगी में अकेलापन है. 53 साल के करण खुद बताते हैं कि वे कई बार खुद को बहुत अकेला पाते हैं.
सानिया मिर्जा के शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में करण जौहर ने अपनी सिंगर लाइफ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने अपने अकेलेपन और उनसे जुड़ी तकलीफों को पूरी दुनिया के सामने रखा. उन्होंने बताया कि कई बाप अपनी सक्सेस को शेयर के लिए भी उनके पास कोई नहीं होता.
शो में करण एक जगह अपने नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी के बारे में जाहिर करते हैं. करण बताते हैं कि ‘जब मुझे कॉल आया कि नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है. उस समय मेरे पास ऐसा कोई नहीं था, जिसको मैं यह खुशी जाहिर कर सकूं. कोई नहीं था, जिससे कह सकूं कि तुम मेरे इस खास दिन पर मेरे साथ चलोगे. मुझे उस वक्त बहुत अकेला महसूस हुआ’
इसी दौरान करण बताते हैं कि कितनी बार ऐसा होता है कि ‘मैं अपना खाना डाइनिंग टेबल पर नहीं करता हूं. मैं अपना खाना ज्यादातर कमरे में मंगवा लेता हूं.’ उन्होंने बताया कि उनकी मां बूढ़ी हैं और बच्चे छोटे. उनके पास ऐसा कोई नहीं है, जिनसे वे अपने दिल की बात कह सकें.
सिंगल पेरेंट बनने की जिम्मेदारी
करण दो बच्चों ‘यश और रूही’ के सिंगल पेरेंट हैं। वे बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और उनकी अच्छी परवरिश करते हैं. लेकिन फिर भी रात को जब घर लौटते हैं, तो दिल में खालीपन लगता है. कोई साथी नहीं होता जो बातें करे, हंसे या छोटी-छोटी बातों में साथ दे.