---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मुझे अकेला महसूस…’ 53 साल के करण जौहर ने शेयर की अपनी सिंगल लाइफ की तकलीफें, खलती है पार्टनर की कमी

Karan Johar Single Life: करण जौहर इतने सफल होने के बाद भी कई बार अकेलापन महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि सफलता के दौरान उनके पास ऐसा कोई नहीं है, जिससे वे अपनी खुशी बांट सकें.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 22, 2026 19:17
Karan Johar Single Life
Karan Johar Single Life

Karan Johar National Award: फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर बड़ा नाम है. अपने निर्देशन और प्रोडक्शन से वे अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं. वे अपनी फिल्मों में प्यार, रोमांस और ब्रेकअप खूब डालते हैं. लेकिन उनकी खुद की असल जिंदगी में अकेलापन है. 53 साल के करण खुद बताते हैं कि वे कई बार खुद को बहुत अकेला पाते हैं.

यह भी पढ़ें: सत्यजीत रे की वो 12 मिनट की शॉर्टफिल्म, जिसने सिनेमा को दिया नया नजरिया, नहीं किया एक भी डायलॉग का इस्तेमाल

---विज्ञापन---

इंटरव्यू में जाहिर किया दिल का हाल

सानिया मिर्जा के शो ‘सर्विंग इट अप विद सानिया’ में करण जौहर ने अपनी सिंगर लाइफ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने अपने अकेलेपन और उनसे जुड़ी तकलीफों को पूरी दुनिया के सामने रखा. उन्होंने बताया कि कई बाप अपनी सक्सेस को शेयर के लिए भी उनके पास कोई नहीं होता.

नेशनल अवॉर्ड से जुड़ी घटना

शो में करण एक जगह अपने नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी के बारे में जाहिर करते हैं. करण बताते हैं कि ‘जब मुझे कॉल आया कि नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है. उस समय मेरे पास ऐसा कोई नहीं था, जिसको मैं यह खुशी जाहिर कर सकूं. कोई नहीं था, जिससे कह सकूं कि तुम मेरे इस खास दिन पर मेरे साथ चलोगे. मुझे उस वक्त बहुत अकेला महसूस हुआ’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बेटे के इस एक सवाल ने जेनेलिया डिसूजा को बना दिया वेजिटेरियन, 2020 से ले रहीं वीगन डाइट

डाइनिंग टेबल पर नहीं करते डिनर

इसी दौरान करण बताते हैं कि कितनी बार ऐसा होता है कि ‘मैं अपना खाना डाइनिंग टेबल पर नहीं करता हूं. मैं अपना खाना ज्यादातर कमरे में मंगवा लेता हूं.’ उन्होंने बताया कि उनकी मां बूढ़ी हैं और बच्चे छोटे. उनके पास ऐसा कोई नहीं है, जिनसे वे अपने दिल की बात कह सकें.

सिंगल पेरेंट बनने की जिम्मेदारी

करण दो बच्चों ‘यश और रूही’ के सिंगल पेरेंट हैं। वे बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और उनकी अच्छी परवरिश करते हैं. लेकिन फिर भी रात को जब घर लौटते हैं, तो दिल में खालीपन लगता है. कोई साथी नहीं होता जो बातें करे, हंसे या छोटी-छोटी बातों में साथ दे.

यह भी पढ़ें: Border 2 गल्फ देशों में हुई बैन, कमाई पर नहीं हुआ असर, रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे

First published on: Jan 22, 2026 07:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.