Kapil Sharma Weight Loss Reason: कॉमेडियन कपिल शर्मा इस वक्त अपने वजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कॉमेडियन को देखकर पहचानना भी मुश्किल हो गया। उनका घटा हुआ वजन देखकर फैंस भी हैरान रह गए। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कपिल शर्मा का वजन इतना कम कैसे हो गया? कई लोगों को लगने लगा था कि शायद वह अस्वस्थ हैं लेकिन टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेडियन ने अपनी अगली कॉमेडी फिल्म के लिए अपना वजन कम किया है। हालांकि कपिल ने अपने वेट लॉस पर ऑफिशियल कोई टिप्पणी नहीं की है।
कपिल ने साइन की कॉमेडी फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक कॉमेडी फिल्म के लिए हामी भरी है। फिलहाल फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें कपिल के साथ रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए रिद्धिमा फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करेंगी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी’ के फैंस के लिए बुरी खबर! नया सीजन शुरू होने से पहले प्रोडक्शन ने खींचा हाथ
अप्रैल मिड से शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा ने इस अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म के लिए हां कर दी है। बताया जाता है कि इस फिल्म को आशीष आर मोहन डायरेक्ट करेंगे। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘ये फिल्म बेहतरीन कॉमिक एंटरटेनर होगी जिसकी शूटिंग इसी महीने अप्रैल के मिड से शुरू हो सकती है। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू होगी। फिल्म के लिए मेकर्स ने विश्वसनीय कलाकारों की टुकड़ी को चुना है।’
नीतू कपूर भी होंगी फिल्म का हिस्सा
फिल्म से जुड़े सूत्र ने आगे बताया है कि ‘कपिल शर्मा की इस कॉमेडी फिल्म में रिद्धिमा कपूर के अलावा नीतू कपूर भी नजर आएंगी। उनका फिल्म में दमदार किरदार होगा। फिल्म के डायरेक्शन की कमान आशीष आर मोहन ने संभाली है।’ हालांकि इन सभी रिपाेर्ट्स पर मेकर्स की तरफ से अभी तक ऑफिशियल कुछ नहीं किया गया है। गौरतलब है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले सीजन में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ पहुंचे थे। उस वक्त चर्चा हुई थी कि रिद्धिमा जल्द ही पर्दे पर नजर आ सकती हैं