कपिल शर्मा इंडिया के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन माने जाते हैं। अब वो एक बेहद आलिशान जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन एक वक्त था जब कपिल ने गरीबी भी देखी है। मुंबई में अपना घर लेने के लिए कपिल ने कड़ी मेहनत की है। अब उनसे जुड़े बेहद दिलचस्प किस्से का खुलासा हुआ है। आपको बता दें, कपिल शर्मा और राजीव ठाकुर बचपन के दोस्त हैं। इन दोनों की दोस्ती कई साल पुरानी है और ऐसे में ये दोनों एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ जानते हैं।
2 BHK फ्लैट तक नहीं ले पा रहे थे राजीव और कपिल
अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राजीव ठाकुर ने अपने और कपिल शर्मा के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे वो मुंबई में एक फ्लैट लेने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। राजीव ठाकुर ने बताया कि एक वक्त था जब वो और कपिल बराबर ही पैसे कमा रहे थे। ये दोनों घर लेना चाहते थे और इनके पास करीब 45-50 लाख रुपये इकट्ठे हो गए थे। इन्हें फ्लैट लेना था और तब अंधेरी में 2 BHK फ्लैट 70-75 लाख का होता था। 2 BHK से कम उन दोनों को पसंद नहीं आ रहा था और उतने पैसे दोनों के ही पास नहीं थे।
फ्लैट के लिए लगा रहे थे खास जुगाड़
ऐसे में राजीव और कपिल घर देखने के लिए मल्हाड चले गए। राजीव ठाकुर ने फिर एक डील रखी कि 3 फ्लैट लेंगे एक साथ। 2 की तो गारंटी थी, कपिल और राजीव तो फ्लैट लेने ही वाले थे और उन्होंने सोचा था कि तीसरा कोई ढूंढ लेंगे और नहीं मिला तो बाद में माफी मांग लेंगे। राजीव ने बताया कि दोनों को फ्लैट पसंद आ गए और वो 54 लाख के थे, लेकिन राजीव उसे 45 तक ले आए। उस वक्त दोनों के पास कार भी नहीं थी। ऐसे में जब वो अंधेरी पहुंचे, तो उन्हें सवा घंटा लगा और दोनों ने कह दिया कि उस जगह जाना ही नहीं, 6 महीने बाद ले लेंगे फ्लैट, नहीं तो रोज 2 घंटे आने-जाने में ही बर्बाद हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: क्या ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में होगी ‘अनुपमा’ के लाडले की एंट्री? जल्द मिल सकती है गुड न्यूज
70 लाख रुपये जमा किए तो फ्लैट हुआ और महंगा
राजीव ठाकुर ने खुलासा किया कि जब उनके पास 70 लाख रुपये जमा हुए तो फ्लैट 90 का हो गया। कॉमेडियन ने कहा कि हम गरीब सोच के थे, हमने ये सोचा ही नहीं कि हम लोन ले सकते हैं। राजीव ठाकुर ने रिवील किया कि उसके बाद उन्होंने अपने CA को इस बारे में बताया, तो उसने उन्हें बताया कि 50 लाख का लोन मिलता है। फिर राजीव ने अपने पिता से बात कि तो उन्होंने लोन लेने से ये कहकर मना कर दिया कि लोन जोंक की तरह होता है। हालांकि, फिर CA के कहने पर दोनों ने अंधेरी में अपना-अपना घर लिया।