---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘गोली कहीं से भी आ सकती है…’, कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार ताबड़तोड़ फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग का मामला सामने आया है. कनाडा स्थित कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 16, 2025 18:50
Kapil Sharma, Kaps Cafe
कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग. Photo Credit- Instagram

एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ ही महीने पहले एक्टर ने कनाडा में अपना कैफे खोला था, जिसे ओपन सेरेमनी के एक हफ्ते बाद ही बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया था. ऐसे में अब एक बार फिर से उनके इसी कैफे को निशाना बनाया गया है और तीसरी बार इस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शख्स कार में बैठकर पिस्टर से फायरिंग करता दिखाई दे रहा है.

कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर तीसरी बार फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लो और कुलवीर सिद्दू नेपाली ने ली है. उसकी ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फायरिंग की जिम्मदारी ली गई है. पोस्ट में उसने लिखा, ‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. आज जो (Kaps Caffe, सरे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी ज़िम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं. हमारा आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है. जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें.’

---विज्ञापन---

यहां देखिए फायरिंग का लाइव वीडियो

इतना ही नहीं, इसी पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘जो लोग अवैध (दो नंबर का) काम करते हैं, लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो भी तैयार रहें. जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी तैयार रहें- गोली कहीं से भी आ सकती है. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह.’

---विज्ञापन---
Lawrence gang Post

कहां से शुरू हुआ फायरिंग का सिलसिला?

बहरहाल, अगर कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के मामले के बारे में बात की जाए कि इसकी शुरुआत कैसे हुई तो पहली बार फायरिंग का मामला ओपनिंग के एक हफ्ते बाद सामने आया था. इसके बाद एक ही महीने में दूसरी बार भी उनके कैफे पर फायरिंग हुई. ऐसे में अब ये तीसरी बार है जब उनके कैफे पर फायरिंग की गई है. पहले की फायरिंग्स को लेकर सलमान खान से कनेक्शन को माना जा रहा था. हालांकि, मामले की जांच जारी थी. वहीं, कपिल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि ये मुश्किल वक्त है लेकिन वो इससे डट कर लड़ेंगे.

First published on: Oct 16, 2025 06:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.