बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना तो लगा ही रहता है। कभी बड़ी तो कभी छोटी फिल्में थिएटर्स में मौजूद होती हैं। हाल ही में भी टिकट खिड़की पर आने के लिए कई फिल्में लाइन में हैं। इसमें सलमान खान की ‘सिकंदर’ से लेकर सनी देओल की ‘जाट’ तक शामिल हैं। इस बीच विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ भी सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार थी, लेकिन अब फैंस को फिल्म के लिए और इंतजार करना होगा। जी हां, फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है।
फिल्म ‘कन्नप्पा’ की हुई पोस्टपोन
विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन अब जानकारी है कि फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिलेगी। फिल्म की रिलीज में देरी की वजह भी सामने आई है। इस बारे में बात करते हुए विष्णु मांचू ने कहा कि फिल्म की टीम इस पर काम कर रही है और बेहद मेहनत और लगन से काम चल रहा है।
फिल्म को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म हर तरह से फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरे, इसके लिए इस पर काम किया जा रहा है और जल्दी ही फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस फिल्म को हाल ही में ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं बल्कि कास्ट मेंबर रघु बाबू ने ट्रोल्स को चेतावनी भी दी थी कि वो इसकी आलोचना ना करें।
नई रिलीज डेट के आने में टाइम
उनका कहना था कि अगर किसी ने फिल्म ‘कन्नप्पा’ को ट्रोल किया, तो वो भगवान शिव के गुस्से और श्राप का सामना करेगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें आडे़ हाथों लिया और ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट ही पीछे हट गई है। ऐसे में अब जो लोग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे उन्हें और इंतजार करना होगा। देखने वाली बात होगी कि फिल्म की नई रिलीज डेट कब आएगी?
यह भी पढ़ें- ‘सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं…’ सिकंदर के इस डायलॉग पर क्या बोले सलमान खान?