---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर से इस हसीना ने की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी की क्यूट फोटोज वायरल

अभिनेत्री वैष्णवी गौड़ा ने इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर अनुकूल मिश्रा से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटोज शेयर की हैं, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 15, 2025 14:24
Vaisshnavi Gowda, Anukool Mishra
Vaisshnavi Gowda, Anukool Mishra

सिनेमा जगत से बेहद खुशी की खबर आ रही है। जी हां, पॉपुलर कन्नड़ टीवी अभिनेत्री वैष्णवी गौड़ा और इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर अनुकूल मिश्रा ने सगाई कर ली है। कपल की इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज भी सामने आ गई हैं, जो बेहद प्यारी हैं। वहीं, अब ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल भी हो रही हैं और फैंस और यूजर्स इन फोटोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

वैष्णवी ने शेयर की फोटोज

वैष्णवी गौड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सगाई की फोटोज शेयर की हैं। सामने आई लेटेस्ट फोटोज में देखा जा सकता है कि कपल ने बेहद क्यूट अंदाज से सभी फोटोज क्लिक करवाई हैं। पहले फोटो में वैष्णवी और अनुकूल एक-दूसरे की ओर देखते हुए चल रहे हैं और पोज दे रहे हैं। दूसरे फोटो में कपल की सगाई के आउटफिट और रिंग सेरेमनी का अवॉर्ड नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Vaisshnavi (@iamvaishnavioffl)

कपल ने दिए क्यूट पोज

तीसरे फोटो में दोनों ने बारिश के नीचे छाते का पोज दिया है। चौथी तस्वीर में कपल की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है। पांचवें फोटो में वैष्णवी स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं। छठवीं फोटो में अनुकूल अपनी होने वाली वाइफ वैष्णवी को किस कर रहे हैं। सातवी फोटो में भी अनुकूल, वैष्णवी को किस कर रहे हैं और दोनों हग करते नजर आ रहे हैं।

आइवरी कलर का आउटफिट

इसके बाद दोनों कुछ खाने का पोज देते नजर आए और लास्ट फोटो में दोनों एक-दूसरे की ओर देखते हुए पोज दे रहे हैं। अपनी सगाई के लिए वैष्णवी ने आइवरी कलर का लंहगा पहना है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही अपने लुक को पूर करने के लिए उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वैलरी पहनी हैं, जो उन पर बहुत जच रही हैं।

लोगों ने लुटाया प्यार

वहीं, अगर अनुकूल की बात करें तो अनुकूल ने भी इसी कलर की शेरवानी पहनी है, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं। साथ ही अब फैंस और यूजर्स कपल के इन फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘तेरे बिन से सुनो चंदा तक…’, टॉप 5 पाकिस्तानी टीवी ड्रामा, जो आज भी हैं बेहद पॉपुलर

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 15, 2025 02:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें