Last moments of Darshan’s fan before murder: रेणुकास्वामी मर्डर केस ने सभी का दिल दहला दिया। जिस तरह से इस मर्डर को अंजाम दिया गया। फेमस एक्टर दर्शन थूगुदीप के फैन को जिस तरह मौत के घाट उतारा गया वो देखकर हर कोई सिहर उठा है। हाल ही में सामने आईं तस्वीरें एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड की गंभीरता को उजागर करती हैं। 33 वर्षीय ऑटो चालक रेणुकास्वामी की जिस बर्बरता से हत्या की गई उसे देखकर हर कोई हैरान है। इन तस्वीरों को भारत टुडे टीवी की तरफ से शेयर किया गया है, जिनमें रेणुकास्वामी अपनी मौत से पहले की अंतिम घड़ी में कैमरे के सामने डर और विनती करते हुए देखे जा सकते हैं।
जिंदगी की भीख मांगते दिखा रेणुकास्वामी
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में रेणुकास्वामी का शरीर बिना शर्ट के दिखाई दे रहा है, जबकि उनके पीछे खड़े ट्रक नजर आ रहे हैं। उसकी पीठ पर चोट का निशान भी साफ तौर पर देखे जा रहे हैं। इन तस्वीरों से ये साफ होता है कि रेणुकास्वामी उस समय कितनी गंभीर हालत में था। एक तस्वीर में तो वो रोते हुए और अपनी जान की भीख मांगते हुए नजर आता है, जिससे उसकी स्थिति की गंभीरता को समझा जा सकता है। ये सभी तस्वीरें मन को बहुत विचलित करने वाली हैं।
View this post on Instagram
रेणुकास्वामी की बर्बरता से की गई हत्या
आपको बता दें 9 जून को रेणुकास्वामी की लाश बैंगलुरु में एक फ्लाईओवर के पास मिली थी।अब हाल ही में आई एक और तस्वीर में एक एसयूवी भी नजर आ रही है, जिसका उपयोग मृतक की लाश को फ्लाईओवर तक ले जाने के लिए किया गया था। ये कार कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगुदीप की थी जिसे पुलिस ने हत्याकांड के बाद बरामद भी किया था।
पुलिस के मुताबिक रेणुकास्वामी जो दर्शान का बड़ा फैन था, उसे अभिनेता के निर्देश पर एक गैंग द्वारा अगवा और हत्या कर दी गई। ऐसा आरोप है कि उसने अभिनेता पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर अपमानजनक संदेश भेजे थे, जो कथित तौर पर दर्शन की पार्टनर हैं। इसी के चलते ये हत्याकांड हुआ।
रेणुकास्वामी के पोस्टमॉर्टम में क्या आया?
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक रेणुकास्वामी पर लाठियों से हमला किया गया था और उसकी मृत्यु चोटों के कारण लगे शॉक और हैमरेज के कारण हुई। ये रिपोर्ट उसकी पीड़ा और उसके साथ हुए अमानवीय बर्ताव को दर्शाती है, जिससे इस मामले को गंभीरता को समझा जा सकता है। फिलहाल इस मामले में एक्टर दर्शन और पवित्रा गौड़ा जेल में हैं, दोनों को 11 जून को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।