Kangana Ranaut Request Fans To Watch TEJAS: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। कंगना की फिल्म ने 27 अक्टूबर को थिएटर्स में एंट्री की थी और फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला।
हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है। वहीं, अब कंगना ने एक बार फिर से वीडियो शेयर कर फिल्म को लेकर फैंस से अपील की है।
यह भी पढ़ें- जिसने सबको हंसाया उसे अपनों ने नौकरानी बनाया, बेहद दर्दभरी है सिंगर से एक्ट्रेस बनीं इस दिग्गज की कहानी
कंगना ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, कंगना को अपनी इस फिल्म से बेहद उम्मीदें थी, लेकिन दर्शको को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। इसलिए अब कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना लोगों से मदद की गुहार लगा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना लोगों से फिल्म को देखने के लिए रिक्वेस्ट कर रही है।
फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई- कंगना
वीडियो में कंगना कहती है कि कोविड के बाद से हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई है। मैं मल्टीप्लेक्स के ऑडियंस से ये रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर आपने उरी, निरजा, मैरी कॉम जैसी फिल्मों का आनंद उठाया है, तो आपको तेजस भी बहुत पसंद आएगी। वहीं, एक्ट्रेस के वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
फैंस से की फिल्म देखने की अपील
बता दें कि कंगना रनौत अपनी इस फिल्म की पहले दिन की परफॉर्मेंस देखकर हैरान रही और परेशान नजर आई। इसलिए एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर फैंस से फिल्मों को देखने की गुहार लगाई है। वहीं, एक्ट्रेस के इस वीडियो के बाद अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी।
फिल्म का कलेक्शन
इसके साथ ही अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 1.25 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही दूसरे दिन भी ये फिल्म भारत में 1.50 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये इस फिल्म का अनुमानित आंकड़ा है ऑफिशियल नंबर आने पर इसमें थोड़-बहुत बदलाव हो सकता है।