---विज्ञापन---

जिसने सबको हंसाया उसे अपनों ने नौकरानी बनाया, बेहद दर्दभरी है सिंगर से एक्ट्रेस बनीं इस दिग्गज की कहानी

Female Comedian TunTun: हम आपको एक ऐसे चेहरे की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया, लेकिन खुद कभी रियल हंसी नहीं हंस पाई।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 28, 2023 19:58
Share :
Female Comedian TunTun
Female Comedian TunTun

Female Comedian TunTun: हर किसी इंसान की अपनी एक अलग कहानी होती है। हर कोई अपने जीवन में संघर्ष करता है फिर चाहे वो आम इंसान हो या फिर कोई नामचीन चेहरा।

आज हम आपको एक ऐसे ही चेहरे की दर्दभरी कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लोगों को तो खूब हंसाया, लेकिन खुद की जिंदगी में कभी रियल हंसी नहीं हंस पाई। आइए जान लेते हैं…

यह भी पढ़ें- इस पॉपस्टार की एक रात की कमाई 100 करोड़, जानें कौन हैं ये अमीर लेडी सिंगर?

किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं टुनटुन की लाइफ की कहानी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस टुनटुन की वो जब भी पर्दे पर एंट्री करती तो अपने हाव भाव और अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसाने में पीछे नहीं हटती थी। हिंदी सिनेमा की इस एक्ट्रेस ने भले ही लोगों को खूब हंसाया, लेकिन अपनी असल जिंदगी में उन्होंने बेहद दर्द का सामना किया। अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली टुनटुन की असल जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

बेहद दर्दभरा रहा जीवन

दरअसल, बचपन में ही टुनटुन को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस जब तीन साल की थी तो उनके माता-पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इतना ही नहीं बल्कि महज आठ साल की उम्र में उनके भाई ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस के लिए ये समय बेहद दर्दभरा रहा। इतना ही नहीं बल्कि कहा तो ये भी जाता है कि अपने परिवार के जाने के बाद वो रिश्तेदारों के यहां नौकरानी बनकर रही, लेकिन कहते है ना कि जब किस्मत पलटती है तो सब कुछ बदल जाता है और ऐसा ही कुछ टुनटुन के साथ भी हुआ।

ऐसे बदली जिंदगी

इन सबके बीच एक्ट्रेस की मुलाकात एक्साइज ड्यूटी इंस्पेक्टर अख्तर अब्बास काजी से हुई और उन्होंने टुनटुन की मदद की। हालांकि भारत-पाक विभाजन के दौरान काजी लाहौर, पाकिस्तान चले गए और टुनटुन घर से भागकर मुंबई आ गई। इसके बाद दोनों ने साल 1947 में शादी कर ली। इसके बाद तो मानों सब कुछ ही बदल गया और एक्ट्रेस ने फिल्मों में एंट्री की। फिल्म इंडस्ट्री में टुनटुन ने कई बड़े दिग्गजों के साथ काम किया। आज भले ही टुनटुन हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हर किसी के दिल में उनका हर किरदार जिंदा है।

First published on: Oct 28, 2023 07:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें