---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kangana Ranaut को नौवीं क्लास तक नहीं आए पीरियड्स, मां ने किस पर उतारा था इसका गुस्सा?

Kangana Ranaut News 24: कंगना रनौत ने अपने पहले पीरियड्स की स्टोरी बताई है। एक्ट्रेस पहली बार पैड देखकर क्या सोच रही थीं? उसपर भी कंगना ने खुलासा किया है। उनकी मां पीरियड्स न आने पर गुस्सा हो गई थीं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 15, 2025 15:22
Kangana Ranaut
कंगना रनौत ने पीरियड्स पर खुलकर की बात। (Photo Credit- Instagram)

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब अपने बचपन के दिनों का जिक्र किया है। एक्ट्रेस ने अपने पहले पीरियड्स की कहानी बताई है। कंगना रनौत ने बताया कि स्कूल में पीरियड्स के बारे में नौवीं क्लास में पढ़ाया जाता है और उससे पहले बहुत लड़कियों को पीरियड्स आ चुके होते हैं। जो पढ़ाया जाता है वो भी काफी टेक्निकल होता है। ऐसे में ज्यादातर घर से इस बारे में पता चलता है। कंगना ने बताया कि उनकी मां या बहन ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया था, बल्कि उन्हें ऐड से इसकी जानकारी मिली थी।

पहली बार पैड देख क्या था कंगना रनौत का रिएक्शन?

कंगना की दोस्त थी, जिसके साथ उन्होंने एक बार स्कूल में पैड को ब्लेड से काटकर देखा था। वो पहली बार पैड देखकर सोच में पड़ गए थे और उसे हर लेयर के साथ काटकर देख रहे थे। एक्ट्रेस ने अपनी दोस्त से ये भी कहा था कि इसके बारे में किसी को मत बताना। पैड उस दौरान सबके लिए मिस्ट्री हुआ करते थे। कंगना ने आगे रिवील किया कि वो नौवीं क्लास में पहुंच गई थीं, लेकिन उन्हें पीरियड्स नहीं आए थे। ऐसे में उनकी मां बहुत टेंशन में आ गई थीं। मां ने कंगना से पूछा था कि क्या तुम्हारे पीरियड्स नहीं आए? तो कंगना ने कहा नहीं।

---विज्ञापन---

पीरियड्स न आने पर गुड़ियों पर उतरा था मां का गुस्सा

कंगना ने बताया कि वो उस वक्त भी अपने डॉल हाउस के साथ खेलती थीं। तो एक दिन उनकी मम्मी को गुस्सा आ गया कि एक तो कंगना को पीरियड्स नहीं आ रहे और ऊपर से वो गुड़ियों के साथ खेलती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने कंगना के पीरियड्स न आने का जिम्मेदार इन गुड़ियों को बताया था और उन्हें फेंकने को कह दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां उन्हें बताती रहती थीं कि एक दिन उनके पीरियड्स आएंगे और जब ब्लड आए तो उन्हें मां के पास आना है। इसके बाद उन्होंने अपने पहले पीरियड्स की स्टोरी सुनाई।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, आजादी के रंग में कैसे रंगे बॉलीवुड सेलेब्स?

---विज्ञापन---

पहली बार पीरियड्स होने पर क्यों डर गई थीं कंगना?

कंगना ने रिवील किया कि एक दिन वो सोकर उठीं, तो बेडशीट्स और बाकी चीजों पर ब्लड ही ब्लड था और ये देखकर वो डर गई थीं। वो ये सोचकर रो रही थीं कि अब उन्हें हर महीने ये सब सहना पड़ेगा। वहीं, उनकी मम्मी बेहद खुश थीं। कंगना के दिमाग में उस दौरान यही चल रहा था कि उनके साथ ये सब क्यों हुआ? अब पापा प्यार नहीं करेंगे, मम्मी हग नहीं करेंगी। वो पापा की गोद में नहीं बैठ पाएंगी। उन्हें पेरेंट्स से दूर होने का डर सता रहा था।

First published on: Aug 15, 2025 03:22 PM

संबंधित खबरें