---विज्ञापन---

वो मुझे रोक नहीं सकते, मैं कोर्ट जाऊंगी…Emergency की रिलीज टलने पर Kangana Ranaut भड़कीं

Kangana Ranaut Reaction On Postponed Emergency: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज टाल दी गई है। इस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन देते हुए निराशा जाहिर की है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Sep 2, 2024 11:24
Share :
Kangana Ranaut.
Kangana Ranaut.

Kangana Ranaut Reaction On Postponed Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को टाल दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज किया गया था, जिसके बाद से इस पर बवाल होना शुरू हो गया। SGPC ने हाल ही में नोटिस जारी करते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिलने के बाद फाइनली कंगना की फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई। अब ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।

रिलीज टलने के बाद इस मामले में अब कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी फिल्म पर इमरजेंसी लग गई है। उनके लिए ये काफी निराशाजनक स्थिति है।

---विज्ञापन---

मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लग गई

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कंगना रनौत ने कहा कि ‘मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लग गई है। ये स्थिति बहुत ही निराशाजनक है। मैं तो अपने देश से बहुत ही ज्यादा नाराज हूं। जो भी हालात बने हुए हैं, उससे खफा हूं।’ कंगना ने तर्क देते हुए आगे कहा कि ‘मुझे लोगों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। मेरी फिल्म में जो घटनाएं दिखाई गई हैं, वो मधुर भंडारकर अपनी 2017 में आई फिल्म इंदु सरकार और मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में पहले ही दिखाई जा चुकी हैं।’

कंगना रनौत ने आगे कहा कि ‘मैंने अपनी फिल्म इमरजेंसी को CBFC से पहले ही प्रमाणित करा लिया था। विरोधी याचिकाओं ने मेरी फिल्म को मिले प्रमाण पत्र को रद्द करवा दिया लेकिन मैं बता दूं कि इस तरह की रुकावट मुझे इस तरह की फिल्में बनाने से नहीं रोक सकती हैं। आज किसी से डरेंगे तो कल किसी से। लोग हमें डराते रहेंगे क्योंकि हम आसानी से डर जाते हैं। हम आखिर कितना डरते रहेंगे?’

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut किसकी बनेगी दुल्हन? इमरजेंसी पोस्टपोन के बीच बताई दिल की बात

अनकट वर्जन रिलीज करूंगी

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैंने अपनी फिल्म को बहुत स्वाभिमान के साथ बनाया है। इसलिए CBFC कोई विवाद पैदा नहीं कर सकता। मेरी फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया लेकिन मैं फिल्म के लिए लड़ती रहूंगी और जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाऊंगी और अनकट वर्जन को रिलीज करूंगी। मैं अचानक ये नहीं कह सकती कि इंदिरा गांधी की मौत उनके घर में हो गई थी। ‘

सिख समूह ने भेजा था नोटिस

गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। कई सिख समुदाय की तरफ से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है। वहीं कंगना रनौत को कुछ लोगों की ओर से जान से मारने की धमकी तक दी गई थी। इन विवादों को देखते हुए ही CBFC ने कंगना रनौत की फिल्म को हरी झंडी नहीं दी। अब देखना होगा कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कब तक रिलीज हो सकती है?

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Sep 02, 2024 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें