---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कमल हासन की फिल्म ‘Thug Life’ में शामिल होंगी Shruti Haasan? जानिए क्या है वजह

ऑस्कर जीत चुके म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान ने बताया कि श्रुति हासन भी अपने पापा कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' में शामिल हैं।ये तमिल फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 25, 2025 15:41

मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन लीड रोल में हैं। ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस तमिल फिल्म में एक्शन और इमोशन्स से भरपूर कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान इसके म्यूजिक को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

ए.आर. रहमान ने क्या कहा?

संगीतकार ए.आर. रहमान ने बिहाइंडवुड्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने फिल्म का गाना ‘विंवेली नायकन’ गाया है। इससे यह गाना और भी खास बन गया है। यह गाना कमल हासन पर फिल्माया गया है। इस तरह श्रुति और उनके पिता ने 16 साल बाद साथ में किसी म्यूजिक प्रोजेक्ट पर काम किया है। यह गाना फिल्म में एक इमोशनल मोमेंट को दर्शाता है, और फैंस इस पिता-बेटी की क्रिएटिव जोड़ी को देखकर बहुत खुश हैं। रहमान का म्यूजिक और श्रुति की खास आवाज मिलकर फिल्म की कहानी को और दमदार बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

‘ठग लाइफ’ की कहानी

‘ठग लाइफ’ एक पिता और बेटे के बीच बदले और मुक्ति के कहानी पर आधारित है और यह एक काफी भावनात्मक गहराई को दिखाती है। फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और कई अन्य कलाकार हैं। सान्या मल्होत्रा पहले गाने ‘जिंगुचा’ में शानदार अंदाज में नजर आई हैं।

‘ठग लाइफ’ कमल हासन और मणिरत्नम की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने 1987 में ‘नायकन’ में साथ काम किया था। फिल्म का निर्माण राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने किया है और संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है। यह एक्शन फिल्म करीब 2 घंटे 45 मिनट लंबी है। सेंसर बोर्ड ने इसमें सिर्फ दो अपशब्दों को म्यूट किया है, बाकी ज्यादा कट नहीं किया गया है। 24 मई को फिल्म का बड़ा ऑडियो लॉन्च इवेंट हुआ है।

ये भी पढ़ें- कभी होटल की रसोई में किया काम, आज OTT का किंग, क्रिमिनल जस्टिस में दिलाएंगे इंसाफ

 

 

 

 

First published on: May 25, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें