पॉपुलर एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म के रिलीज होने में अभी दस दिन का टाइम है और इसकी रिलीज से पहले ही इसके ओटीटी पर आने की सुगबुगाहट सुनने को मिल रही है। फिल्म ‘ठग लाइफ’ सिनेमाघरों के बाद किस ओटीटी पर कब रिलीज होगी इसकी बारे में जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट क्या है?
फिल्म ‘ठग लाइफ’
दरअसल, Netflix India South ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के अनुसार फिल्म ‘ठग लाइफ’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी। नेटफ्लिक्स ने ‘ठग लाइफ’ के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के बाद तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। हालांकि फिल्म का हिंदी वर्जन थोड़ा लेट हो सकता है, जबकि साउथ वर्जन पहले ओटीटी पर आ जाएगा।
The Vinveli Naayagan is back—and how?! 👀🔥
Thug Life is coming to Netflix in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada, and Hindi after its theatrical release!#NetflixPandigai pic.twitter.com/iktkBCQ18I— Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 15, 2025
---विज्ञापन---
कमाल का है फिल्म का ट्रेलर
इसके साथ ही अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ये बेहद कमाल का है और ट्रेलर के आने के बाद से लोगों में इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। वहीं, अगर ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत कमल से ही होती है। फिल्म के ट्रेलर में कई सीन दिखाने के बाद बैकग्राउंड में साउंड आता है कि जान तुमने ही बचाई है मेरी, यमराज के चंगुल से छीन लाया है।
तृषा कृष्णन भी लीड रोल में
इसके आगे आवाज आती है कि अब उसने तेरे और मेरे नसीब को एक साथ लिख दिया है। अब से तुम और मैं दोनों एक, आखिर तक। मैं शेर हूं तो तू सवा शेर। बब्बर शेर… ठीक है मेरे बब्बर शेर। इसके आगे ट्रेलर में क्या है इसके लिए आप इसे देख सकते हैं। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन भी अहम किरदार में है। फिल्म को लेकर अभी से बज भी बन रहा है। इसी के साथ देखने वाली बात ये भी होगी कि फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करती है।
यह भी पढ़ें- Bipasha Basu जल्दी ही पर्दे पर करेंगी वापसी, कमबैक पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?