साउथ स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने इसके एक साल पूरे होने पर इसका जश्न मनाया है और खुशी जाहिर की है। इसको लेकर फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्ट भी शेयर किया है। आइए जानते हैं कि इस पोस्ट में क्या है और इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने क्या लिखा है?
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का एक साल पूरा
kalki2898ad के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस पोस्ट को शेयर किया गया है। इस पोस्ट में फिल्म के पोस्टर को शेयर किया गया है, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन सहित बाकी स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि हमने इस सपने की शुरुआत की थी और आपने इसे एक एपिक जीत में बदला है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मेकर्स ने शेयर किया पोस्ट
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि #Kalki2898AD के 1 साल का जश्न मनाते हुए, दर्शकों का शुक्रिया। ये जर्नी जितनी हमारी है उतनी ही आपकी भी है। वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत बधाई। दूसरे यूजर ने लिखा कि दीपिका पादुकोण ने कमाल कर दिया। तीसरे यूजर ने कहा कि कल्कि टीम को बहुत बधाई। एक चौथे यूजर ने लिखा कि बहुत बढिया फिल्म है।
यूजर्स ने भी दी बधाई
एक अन्य यूजर ने लिखा कि दूसरे पार्ट का बेहद बेसब्री से इंतजार है। एक ने कहा कि दूसरे पार्ट पर काम करो। एक ने लिखा कि बहुत ही बढिया एक कमाल की फिल्म। इस तरह से कमेंट्स के जरिए फैंस फिल्म के एक साल पूरा होने की खुशी मना रहे है और कास्ट की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, अगर फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ टाइट कर ली थी और टिकट खिड़की पर जमकर नोट छापे थे। फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 की एंट्री पर क्या बोले रूमर्ड कंटेस्टेंट Micky Makeover? डेटिंग लाइफ पर भी दिया ये जवाब