फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से ऑडियंस का दिल जीता. अपने शुरुआती करियर में ही इन सितारों ने खूब लाइमलाइट बटोरी. वहीं इनमें से कुछ आज इंडस्ट्री को छोड़ भी चुके हैं. आज हम एक ऐसे सितारे की बात करने जा रहे हैं जिसने कभी शाहरुख खान का ‘स्टूडेंट’ बन सुर्खियां बटोरी थी. अब ये सितारा प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ में नेगेटिव किरदार में नजर आया है. सोशल मीडिया पर अब ये सितारा लाइमलाइट में बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं जुगल हंसराज की. चलिए आपको एक्टर के बारे में डिटेल में बताते हैं.
बॉलीवुड डेब्यू
जुगल हंसराज ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट बन की थी. साल 1993 में आई शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ में वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट थे. वहीं इसके बाद एक्टर ने साल 1994 में आई ‘आ गले लग जा’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2000 में आई शाहरुख खान की ‘मोहब्बतें’ फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. इस फिल्म में जुगल हंसराज शाहरुख खान के स्टूडेंट के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद से जुगल हंसराज ने अपने लुक्स से ऑडियंस को दीवाना बना लिया था.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan का वो ‘स्टूडेंट’, जो ‘मोहब्बतें’ से हर दिल में उतरा; फिर क्यों नहीं मिला स्टारडम?
डायरेक्शन में भी रखा कदम
‘मोहब्बतें’ के बाद जुगल हंसराज साल 2001 में आई ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी साइड एक्टर के रोल में नजर आए थे. एक्टिंग के बाद एक्टर ने डायरेक्शन में भी कदम रखा. साल 2008 में आई एनिमेटेड फिल्म ‘रोडसाइड रोमियो’ को उन्होंने डायरेक्ट किया था. जुगल हंसराज ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ इस फिल्म को लिखा भी खुद ही था. इसके बाद से एक्टर इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. वहीं साल 2023 में उन्होंने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ से कमबैक किया और इसके बाद वो बड़े मियां छोटे मियां मूवी, नादानियां मूवी और ‘मिसमैच्ड 3’ में भी नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: प्यार और सैक्रिफाइस का असली मतलब सिखाती है Nadaaniyan, दी जिंदगी की 5 बड़ी सीख
‘द फैमिली मैन 3’ में धांसू एंट्री
वहीं अब जुगल हंसराज एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ में जुगल हंसराज नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. वेब सीरीज में जुगल हंसराज ने ‘द्वारकानाथ’ का किरदार निभाया है. इस किरदार को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. वहीं ये ही वजह है कि जुगल हंसराज एक बार फिर अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चाओं में छा गए हैं.










