JioHotstar Trending Romantic Comedy Movie: बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं जो पति-पत्नी के झगड़ों पर बनी है। एक मूवी ऐसी है जिसमें आपको पति-पत्नी के बीच पंगा तो देखने को मिलेगा लेकिन ये थोड़ा हटके होगा। इसमें पति-पत्नी लव स्टोरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी भी देखने को मिलेगी। इन सब पंगों के बावजूद भी आपको मूवी में रोमांस के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी। जियो हॉटस्टार की इस मूवी का नाम है ‘दो और दो प्यार’। चलिए इस मूवी के बारे में आपके और खास बातें बताते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सैयारा’ को रोमांस में टक्कर देती हैं JioHotstar की ये 5 फिल्में, 2 में तो अधूरी रहकर भी पूरी हुई लव स्टोरी
मूवी में डबल प्यार का तड़का
बॉलीवुड की इस मूवी में विद्या बालन और प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आए हैं। पति-पत्नी की भूमिका निभाने वाले ये कपल लव मैरिज करते हैं लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों की लाइफ बदल जाती है। इसके बाद ये एक-दूसरे के साथ तो रहते हैं लेकिन इनके बीच प्यार खत्म हो जाता है। दोनों कपल बाहर प्यार ढूंढते हैं और फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की शुरुआत होती है।
कहानी में हर मोड़ पर ट्विस्ट
मूवी की कहानी मुंबई के आम कपल पर फिल्माई गई है जो घरवालों के खिलाफ जाकर भागकर शादी करते हैं, लेकिन बाद में इनकी शादी टूटने की कगार पर आ जाती है। लेकिन फिर कहानी में एक ट्विस्ट देखने को मिलता है जिसमें वो एक-साथ टाइम स्पेंड करते हैं और उन्हें पता चलता है कि वो एक-दूसरे से अब भी प्यार करते हैं। इस बीच मूवी में कई कॉमेडी सीक्वेंस और कॉम्प्लीकेटेड सीन्स भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख हंसी भी आती है।
मूवी में कौन-कौन?
मूवी में एक मेजर ट्विस्ट तब आता है जब इन दोनों के एक-दूसरे के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चलता है। इसके बाद दोनों का ही दिल टूट जाता है और वो अलग हो जाते हैं। इसके बाद क्या होता है उसके लिए आपको जियोहॉटस्टार पर ये मूवी देखने पड़ेगी। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें विद्या और प्रतीक के साथ-साथ इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: 1 घंटे 37 मिनट की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म, इसे देख Saiyaara को भी जाएंगे भूल; JioHotstar पर मौजूद