ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता है। जिन फिल्मों और वेब सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वह टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना लेती हैं। आज हम आपको जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई नई फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो हाल के दिनों में रिलीज हुई हैं और इंडिया में आज ट्रेंड कर रही हैं। इन फिल्मों और वेब सीरीज को आप फैैमिली या दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।
अनोरा
ऑस्कर 2025 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत चुकी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अनोरा’ पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अब जियो हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी एक सेक्स वर्कर पर है, जो एक रशियन लड़के से शादी कर लेती है।
आचारी बा
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की फिल्म ‘आचारी बा’ पिछले हफ्ते ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई है। फिल्म की कहानी एक गुजराती महिला पर है, जिसे बेटा-बहू और पोता होने के बावजूद अकेले जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। फिल्म में काफी इमोशन दिखाए गए हैं, जो आपके दिल को छू लेंगे।
यह भी पढ़ें: शशि कपूर को इन 7 फिल्मों ने दिलाया था स्टारडम, OTT पर करें एन्जॉय
मोआना 2
अमेरिकी एनिमेटेड म्यूजिकल एडवेंचर फिल्म ‘मोआना 2’ भी जियो हॉटस्टार की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। अपने बच्चों के लिए अगर आप कुछ अच्छी एनिमेटेड फिल्म ढूंढ रहे हैं, तो ये फिल्म अच्छा विकल्प है।
फतेह
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म ‘फतेह’ इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर एंट्री कर चुकी है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की कहानी साइबर क्राइम पर बेस्ड है।
ऊप्स अब क्या?
‘मकड़ी’ फेम एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद बासु की कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘ऊप्स अब क्या?’ पिछले महीने फरवरी में रिलीज हुई थी। इसके बावजूद यह सीरीज ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह अभी भी बनाए हुए है। इस सीरीज की कहानी ऐसी लड़की पर है, जो गलती से अपने बॉस के बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो जाती है वो भी बिना शारीरिक संबंध बनाए।
पोनमैन
बेसिल जोसेफ की नई मलयालम फिल्म ‘पोनमैन’ भी जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म को आप हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। फिल्म की कहानी दहेज प्रथा के इर्द-गिर्द घूमती है।
पावर ऑफ पांच
जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई टीवी सीरीज ‘पावर ऑफ पांच’ भी ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। इस सीरीज की कहानी अलौकिक तत्वों और रहस्य के मिश्रण से बनाई गई है, जिसमें पांच लोगों को दुनिया को बचाने के साथ ही अपने सबसे गहरे डर का सामना करना पड़ता है।