---विज्ञापन---

Jheel Mehta ने क्यों छोड़ा था Taarak Mehta? क्या पिता हैं कभी एक्टिंग में वापसी न कर पाने की वजह?

Jheel Mehta On Quitting TMKOC: पुरानी सोनू ने अब 12 साल बाद तारक मेहता छोड़ने के फैसले पर खुलकर सफाई दी है। साथ ही ये भी खुलासा किया कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में वापसी क्यों नहीं की।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 22, 2024 16:02
Share :
Jheel Mehta On Quitting TMKOC
Jheel Mehta On Quitting TMKOC

Jheel Mehta On Quitting TMKOC:तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो दर्शकों के मन में सालों से अपनी खास जगह बनाए हुए है। अब तक कई एक्टर्स इस शो में आए और कई शो को बीच में ही छोड़कर चले गए। दर्शकों ने सभी को अपनी सिर-आंखों पर बिठाकर रखा। वहीं, जब-जब शो से किसी की एग्जिट हुई है तो उस पर कई सवाल खड़े हुए हैं। ऐसा ही कुछ झील मेहता के शो छोड़ने पर भी देखने को मिला था।

12 साल बाद झील ने रिवील किया शो छोड़ने का कारण

झील इस शो की पहली सोनू थीं और 4 साल तक वो गोकुलधाम की टोली बनकर सबके दिल जीतती रहीं लेकिन एक दिन अचानक वो शो से गायब हो गईं और मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। आज तक लोगों को झील मेहता के ‘तारक मेहता’ छोड़ने के असली कारण के बारे में नहीं पता। अब एक्ट्रेस ने खुद फैंस की कन्फ्यूजन दूर करते हुए सभी को सच्चाई बता दी है। उन्होंने रिवील किया है कि साल 2012 में उन्होंने ये फैसला क्यों लिया था? अब 12 साल बाद झील ने शॉकिंग खुलासा किया है।

---विज्ञापन---

कैसे हुई थी शो में एंट्री?

झील मेहता ने रिवील किया कि जब वो 10 साल की थीं तो उनकी मम्मी के दोस्त ने उन्हें बताया था कि एक शो आ रहा है। जैसा कि वो पहले भी शूटिंग कर चुकी थीं तो उनकी मम्मी ने उनसे पूछा कि क्या फिर ऑडिशन दोगी? इसके बाद वो ऑडिशन के लिए गईं और असित मोदी ने उन्हें कुछ लाइन्स दीं। झील के वो लाइन्स बोलते ही वो ऑडिशन में पास हो गईं और कास्ट का हिस्सा बन गईं। इस शो में उनकी कई कभी न भूल पाने वाली यादें बनी हैं। लेकिन ये खूबसूरत सफर भी एक दिन खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फुस्स साबित हुए ये वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स, एक को टाइम गॉड बनते ही मिली पावर

पिता के हार्ट अटैक ने बदली जिंदगी

दरअसल, साल 2012 में झील ने ये शो छोड़ने का फैसला ले लिया था क्योंकि उनके बोर्ड एग्जाम थे और वो बस उस पर फोकस करना चाहती थीं। झील ने अब फैंस को बताया है कि वो आज भी सेट पर होना मिस करती हैं। हालांकि, इस शो के बाद उन्होंने कुछ ऐड शूट किए, लेकिन फिर उनके पिता को हार्ट अटैक आ गया। बस इसके बाद झील ने फैसला ले लिया और एक्टिंग को एक तरफ रखकर पिता के बिजनेस में मदद करने की ठान ली। झील ने रिवील किया कि एक लड़की जो स्टूडियो लाइट्स में रहने के सपने देखती थी, वो कामयाब बिजनेस वुमन बनने का सपना देखने लगी। हालांकि, उन्होंने ये काम भी एक्टिंग की ही तरह पूरे दिल से किया।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 22, 2024 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें