---विज्ञापन---

‘झूले की तरह है आपकी कुर्सी…’, राज्यसभा में सभापति धनखड़ से जया बच्चन ने कही ऐसी बात; ठहाकों से गूंजा सदन

Jaya Bachchan Hilarious Exchange Jagdeep Dhankar: बीते गुरुवार को लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के प्रवधान वाला 128वां संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में चर्चा और पारित किए जाने के लिए पेश किया गया। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सपा से सांसद जया बच्चन के बीच कुछ […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Sep 26, 2023 10:59
Share :
Jaya Bachchan
image credit: google

Jaya Bachchan Hilarious Exchange Jagdeep Dhankar: बीते गुरुवार को लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के प्रवधान वाला 128वां संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में चर्चा और पारित किए जाने के लिए पेश किया गया। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सपा से सांसद जया बच्चन के बीच कुछ हंसी-मजाक वाली बातें भी हुईं जो कि चर्चा का विषय बनी रहीं। इस दौरान जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ की कुर्सी पर चुटकी ले ली। अभिनेत्री और सांसद ने बड़े ही मजेदार अंदाज में कहा, इस सेवन स्टार होटल में सबसे ज्यादा मजेदार आपकी कुर्सी है, जो कि किसी झूले की तरह आगे-पीछे होती रहती है। इसके अलावा भी जया बच्चन ने कई मजेदार बातें कही हैं।

यह भी पढ़ें: Baahubali से भिड़ेगा Jawan… बॉक्स ऑफिस पर किसकी होगी जीत और किसकी हार; Dunki या Salaar?

---विज्ञापन---

क्यों करती हैं फिल्म का प्रमोशन

दरअसल कार्यवाही और महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान 13 महिला सांसदों को सभापति धनखड़ ने अपनी कुर्सी पर बैठने का मौका दिया। किसी क्रम में जया बच्चन भी शामिल थीं। कुर्सी पर बैठने के बाद सबसे पहले तो उन्होंने सभापति का धन्यवाद कहा। फिर वह हेडफोन को चेक करती भी नजर आईं। इस दौरान संयोग से उस वक्त बॉलीवुड की ही बात हो रही थी। इस दौरान कहा गया कि आप अपनी फिल्म का प्रमोशन क्यों करती हैं, वो आती हैं तो आने दो। इसपर जया बच्चन ने कहा, मैं कुर्सी के सम्मान के कारण आपको कुछ नहीं कह रही हूं।

---विज्ञापन---

साझा किया कुर्सी पर बैठने का अनुभव

चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठने के बाद कभी वह अपने बाल सही करती तो कभी ठुड्डी पर हाथ रखकर वक्ता को सुनती हुई नजर आईं। हाथों के इशारे से मजेदार अंदाज में भाषण खत्म करने के लिए भी कहा, इन सबके दौरान वह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। इसके बाद कुर्सी पर बैठने के अपने अनुभव को भी साझा किया। जया बच्चन ने कहा, आपकी कुर्सी बड़ी मजेदार है, वहां बैठो तो वह झूले की तरह आगे-पीछे होती रहती है, अब समझ में आया कि आप क्यों बार-बार उस कुर्सी पर लंबे समय तक बैठे रहते हैं।

आखिर में बोलने के गिनाए नुकसान

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, ‘आखिर में बोलने के नुकसान बहुत हैं, कुछ बोलने को बचा ही नहीं।’ जया की इस बात पर जगदीप धनखड़ ने भी शायराना अंदाज में कहा, ‘इतने हिस्से में बंट गया हूं मैं कि मेरे हिस्से कुछ बचा ही नहीं..’ इस पर जया बच्चन के साथ पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

गुस्सैल छवि के लिए मशहूर हैं जया बच्चन

जया बच्चन एक ऐसी हस्ती हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं, जो कि सुपरहिट रही हैं। जया ने अमिताभ के साथ भी कई हिट फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्होंने राजनीति में हाथ आजमाया और वह सपा से सांसद हैं। हालांकि राजनीति के दौरान वह बहुत ज्यादा फिल्मों में सक्रिय नहीं रहती हैं। लेकिन बीते दिनों कई बार अभिनेत्री को पैपराजी पर चिल्लाने और बात-बात पर भड़क जाने को लेकर जमकर ट्रोल किया गया। इसके बाद जब हाल ही में फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में वह नजर आईं तो उनके किरदार को लेकर कहा गया कि जैसी वह असल जिंदगी में हैं, उन्होंने वैसा ही किरदार निभाया है। हालांकि इसपर करण जौहर और फिल्म में उनके को-स्टार ने रिएक्ट किया और कहा कि वह ऐसी नहीं हैं। अब राज्यसभा में अभिनेत्री और सांसद के इस रूप के बाद शायद उनकी गुस्सैल छवि खत्म हो पाए।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Sep 26, 2023 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें