Jasmine Bhasin Health Update: टीवी की फेमस एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जैस्मिन भसीन इस वक्त बेहद दर्द में है। एक्ट्रेस को लैंस की वजह से दिखना बंद हो गया है। हालांकि अभी भी उन्हें इससे राहत नहीं मिल रही है और वो इस परेशानी का सामना कर रही हैं।
जैस्मिन ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
दरअसल, 17 जुलाई को जैस्मिन भसीन एक इवेंट में गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने लैंस पहने थे, जिसकी वजह से उनकी आंखों में परेशानी हुई और उन्हें इस दर्द का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में बात भी की है। जैस्मिन ने इस पर बात करते हुए कहा कि 17 जुलाई को मुझे दिल्ली में एक इवेंट अटेंड करना था और इसके लिए मैं वहां मौजूद थी।
इवेंट में हुई थी शामिल
जैस्मिन ने आगे कहा कि इवेंट में शामिल होने के लिए मैंने लैंस पहने थे, लेकिन शायद उनमें कोई दिक्कत थी। जैसे ही मैंने लैंस को लगाया, तो मेरी आंखें जलने लगीं और धीरे-धीरे दर्द बर्दाश्त के बाहर होता गया। एक्ट्रेस ने कहा मैं उसी वक्त डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन मैंने अपने काम को लेकर कमिटमेंट दे रखी थी और इसलिए मैं उस वक्त कहीं नहीं जा सकती थी।
View this post on Instagram
मुझे दिखना ही बंद हो गया- जैस्मिन
एक्ट्रेस ने बताया कि मैंने दर्द को जैसे-तैसे दर्द को बर्दाश्त किया और इवेंट के बाद डॉक्टर के पास जाने का फैसला लिया। हालांकि इवेंट में मैंने सनग्लसेज पहनें और मेरी टीम ने इसके लिए मुझे हेल्प की। जैस्मिन ने कहा कि भले ही कुछ भी हो, लेकिन एक टाइम के बाद मुझे दिखना ही बंद हो गया था। फिर रात हो गई और तब हम आंखों के डॉक्टर के पास गए।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस की आंखों का कार्निया डैमेज
जैस्मिन ने कहा कि जब मैं डॉक्टर के पास गई, तो उन्होंने मुझे बताया कि मेरी आंखों का कार्निया डैमेज हो चुका है और उन्होंने मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद मैं मुंबई वापस आई और यहां आकर डॉक्टर को दिखाया। अपनी हालत पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे बेहद दर्द हो रहा है, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि इसको ठीक होने में चार से पांच दिन का समय लगेगा और मैं जल्दी ही ठीक हो जाऊंगी।
सोने में भी हो रही परेशानी
जैस्मिन ने कहा कि जब तक मेरी आंखें ठीक नहीं हो जाती तब तक मुझे अपनी आंखों का खास ख्याल रखना होगा। मैं देख नहीं पा रही है और इसलिए ये मेरे लिए बहुत मुश्किल होने वाला है। इसकी वजह से ना सिर्फ देखने बल्कि सोने में भी दिक्कत हो रही है। मैं बस जल्दी ठीक होना चाहती हूं।
यह भी पढ़ें- Dharamveer 2 के ट्रेलर लॉन्च पर हुआ Oops मूमेंट, किसी ने बढ़ाई गर्मी, तो कोई लूट ले गया लाइमलाइट