Mouni Jannat Video: टेलीविजन जगत की दो हसीनाएं जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और मौनी रॉय (Mouni Roy) आज के समय में किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। इन एक्ट्रेसेस ने अपने टैलेंट के दम पर हर किसी का दिल जीत लिया है। जन्नत और मौनी अक्सर अपनी बेहतरीन तस्वीरों से फैंस का अटैंशन ग्रैब करती देखी जाती हैं। वहीं, इन दोनों ने एक साथ एक ही फ्रेम में आकर लोगों को बेहतरीन विजुअल ट्रीट दी है।
जन्नत जुबैर और मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस क्लिप में दोनों हसीनाएं एक साथ (Mouni Jannat Video) ग्लैमरस अवतार लिए एक इवेंट में एंट्री लेती नजर आ रही हैं। वीडियो में मौनी रॉय ब्लैक कलर की सेक्विन बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद बोल्ड लगी हैं। तो वहीं, जन्नत को ग्रीन थाई हाई स्लिट, ऑफ शोल्डर ड्रेस में कहर बरपाते देखा जा रहा है।
वीडियो को साझा करते हुए जन्नत ने कैप्शन में लिखा है,’सबसे सुंदर के साथ फर्श पर!’ जन्नत-मौनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही छाया हुआ है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में तकरीबन 7 लाख 35 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, क्लिप पर फैंस समेत सितारे भी बेहतरीन रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं।
और पढ़िए –एक्स वाइफ की वजह से हुआ राकेश बापट-शमिता शेट्टी का ब्रेकअप! रिद्धि डोगरा ने दिया ये जवाब
जन्नत जुबैर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा है,’तुम प्रीटी डॉल हो।’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट और लव वाला इमोजी बनाया है। वहीं, राजीव अदातिया और आशका गोराडिया फायर वाला इमोजी बना हसीनाओं की तारीफ करते नजर आए हैं। पोस्ट पर एक फैंस ने कमेंट कर लिखा है,’आप दोनों काफी ब्यूटीफुल हो।’ दूसरे ने लिखा,’बड़े मियां…छोटे मियां।’ ऐसे ही बाकी फैंस को भी शानदार प्रतिक्रिया देते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखा गया है।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By