Janhvi Kapoor: 68वां फिल्म फेयर अवॉर्ड कल मुंबई में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड शो में इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्रिटीज ने शिरकत की जिसमें फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस ने इस अवॉर्ड शो में अपने ग्लैमर से खूब सुर्खियां बटोरीं। उनके लुक की हर तरफ तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं और इस बार एक्ट्रेस को ट्रोल करने की बजाय लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।
रेड कार्पेट से पहले खराब हुई जिप (Janhvi Kapoor)
खुद जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेड कार्पेट से लेकर अपनी परफार्मेंस से पहले तक की कई सारी फोटोंज पोस्ट की हैं। इनमें से कुछ में वे अपनी परफार्मेंस के लिए रेडी हो रही हैं तो कुछ में वे रेड कार्पेट का लुक शेयर कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर जो लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं उनको भर-भर के लाइक्स मिल रहे हैं। इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने इवेंट से 5 मिनट पहले ही उनके गाउन की जिप खराब होने का दुख भी जाहिर किया है और उसकी फोटो भी पोस्ट की है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
दरअसल जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की हैं। इसमें उन्हें स्टेज पर जाने से पहले बैकग्राउंड में तैयार होते हुए देखा जा सकता है। इसमें जाह्नवी कपूर ने अलग-अलग स्टाइल की सात फोटोंज शेयर की हैं। इसमें से एक फोटो में एक गाड़ी में बैठा दर्जी उनके गाउन को सी रहा है।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ”रेड कारपेट से 5 मिनट पहले और स्टेज पर परफॉर्म करने से 12 मिनट पहले जब आपकी जिप खराब हो जाए।” एक्ट्रेस की इन फोटोज पर कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट किया है। एक ने लिखा है, ”फोटो में अंकल से जलन हो रही है मुझे। हाथ दूर रखो थोड़ा।”