Jana Nayagan Thalapathy Vijay Movie: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय पहले ही फिल्मों से सन्यास अनाउंस कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था। इसी के साथ विजय ने अपनी आखिरी फिल्म भी अनाउंस की थी। अब उनकी फिल्म ‘थलपति 69’ का ऑफिशियल नाम सामने आ गया है। थलापति विजय की फिल्म का नाम ‘जननायगन’ रखा गया है। मेकर्स ने नाम की घोषणा बीते दिन 26 जनवरी के मौके पर की। इसी के साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी फैंस के साथ शेयर किया। अब सवाल ये उठता है कि सुपरस्टार ने अपनी आखिरी फिल्म का नाम क्यों बदला?
मेकर्स ने क्यों बदला नाम?
दरअसल, थलापति विजय की फिल्म की शूटिंग बिना किसी टाइटल के शुरू कर दी गई थी। उस वक्त अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म का नाम ‘नालैया थीरपु’ रखा जाएगा। अब मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर ‘जननायगन’ रख दिया है। ऐसा करने के पीछे क्या वजह रही है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि फिल्म राजनीतिक विषय पर आधारित है इसलिए टाइटल भी उससे मैच करते हुए रखा गया है।
We call him #JanaNayagan #ஜனநாயகன் ♥️#Thalapathy69FirstLook#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @thedeol @prakashraaj @menongautham #Priyamani @itsNarain @hegdepooja @_mamithabaiju @anirudhofficial @Jagadishbliss @LohithNK01 @sathyaDP @ActionAnlarasu @Selva_ArtDir… pic.twitter.com/t16huTvbqc
— KVN Productions (@KvnProductions) January 26, 2025
---विज्ञापन---
ये स्टार्स भी आएंगे नजर
जाहिर है कि जननायक का मतलब ‘जनहित के लिए काम करने वाला नेता’ होता है। उसी से मिलता-जुलता नाम ‘जननायगन’ रखा गया है। थलापति विजय की ये फिल्म तमिल भाषा की राजनीतिक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रियमणि, गौतम मेनन और नरेन जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर एक से ज्यादा लोगों ने किया था हमला? पुलिस ने जताया शक
फिल्म का पहला लुक पोस्टर आउट
थलापति विजय की ‘जननायगन’ को एच. विनोथ डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का पहला लुक पोस्टर भी काफी अलग ढंग से तैयार किया गया है। उनका सेल्फी लुक आपको काफी हद तक ‘लियो’ और ‘गोट’ की याद दिलाएगा। विजय की ये दोनों फिल्में पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थी। उधर, फिल्म का टाइटल अनाउंस होने के बाद फैंस भी थलापति विजय की फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।