अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने ईस्टर का खास दिन मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर जाकर मनाया। इस मौके पर उनके साथ माए मस्क थीं, जो एक जानी-मानी सुपरमॉडल, न्यूट्रिशनिस्ट और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मां हैं। मंदिर दर्शन के बाद जैकलीन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अपने अनुभव को शेयर किया।
माए मस्क के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची जैकलीन
जैकलीन सुनहरे रंग के सूट में नजर आईं और उन्होंने सिर पर दुपट्टा लिया हुआ था। वहीं माए मस्क पीले रंग की प्रिंटेड ड्रेस में थीं। दोनों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और पुजारी से आशीर्वाद भी लिया। माए मस्क इस समय भारत में हैं, जहां वह अपनी किताब A Woman Makes a Plan के हिंदी संस्करण के लॉन्च के लिए आई हैं।
आपको बता दें कि माए मस्क जैकलीन की अच्छी दोस्त हैं । मंदिर दर्शन को लेकर जैकलीन ने कहा, माए जैसी प्यारी दोस्त के साथ मंदिर में जाना बहुत ही सुंदर अनुभव रहा। वो अपनी किताब के लॉन्च के लिए भारत आई हैं। उनकी किताब एक महिला की ताकत और संघर्ष का प्रतीक है। इसने मुझे सिखाया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और यह आपके सपनों या लक्ष्यों की कोई सीमा तय नहीं करती।
यह मौका जैकलीन के लिए थोड़ा भावुक भी था क्योंकि यह उनकी माँ किम के निधन के बाद पहली बार था जब वह पब्लिक में नजर आईं। उनकी माँ का हाल ही में इसी महीने निधन हुआ था।
माए मस्क की भारत यात्रा
माए मस्क ने हाल ही में मुंबई में अपना 77वां जन्मदिन मनाया। इस प्राइवेट पार्टी में करीब 40–50 खास मेहमान शामिल हुए थे। इसके साथ ही वह अपनी किताब के हिंदी संस्करण के लॉन्च के लिए भी भारत आई हुई हैं।
जैकलीन की आने वाली फिल्में
जैकलीन हाल ही में सोनू सूद की फिल्म फतेह में नजर आईं, जो मार्च में रिलीज हुई थी। अब वह अजय देवगन की फिल्म रेड 2 में एक खास डांस नंबर करती दिखाई देंगी। इसके अलावा जैकलीन 2025 में आने वाली दो बड़ी फिल्म वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगी। इन दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में होंगे।
ये भी पढ़ें- पिता को याद कर Hina Khan का टूटा दिल, सोशल मीडिया पर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस