Jaat Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार कलेक्शन किया था जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि ‘जाट’ सिनेमाघरों में अच्छा खास प्रदर्शन करेगी। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद ऐसा होते हुए फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है। आलम ये है कि रिलीज के सिर्फ दो दिन के अंदर ही सनी देओल स्टारर फिल्म को पिछली रिलीज 5 फिल्मों से तगड़ा झटका मिला है। यहां देखें पूरी लिस्ट…
‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं रिलीज के दूसरे दिन इसे तगड़ा झटका लगा है और फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 7 करोड़ रुपये की कमाई की है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सिकंदर
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। इसके बावजूद सनी देओल की ‘जाट’ दूसरे दिन इसे टक्कर नहीं दे पाई। बता दें कि ‘सिकंदर’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
यह भी पढ़ें: Krrish 4 में ऋतिक रोशन संग फिर नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा? रिपोर्ट में दावा
छावा
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
L2 एम्पुरान
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्शन फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन सभी भाषाओं के साथ बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
स्काई फोर्स
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लंबे वक्त के बाद अक्षय कुमार के करियर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ रुपये कमाए थे। सनी देओल की ‘जाट’ इसे पीछे छोड़ने में फेल हो गई।
गेम चेंजर
साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ भी जनवरी, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।