Jaat Advance Booking: अपने ‘ढाई किलो के हाथ’ की ताकत दिखाने के लिए सनी देओल सिनेमाघरों तक पहुंचने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को इम्प्रेस कर चुका है। अब इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जाहिर है कि सनी देओल ही पिछली रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने सनी देओल के कमबैक को यादगार बना दिया था। आइए जानते हैं कि अब सनी देओल की ‘जाट’ क्या ‘गदर 2’ जैसा कमाल दिखा पाएगी? आइए एक नजर डालें ‘जाट’ के एडवांस बुकिंग कलेक्शन पर…
‘जाट’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन बीते दिन सोमवार से शुरू हुआ है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने रिलीज से पहले 1,293 शो के लिए 9 हजार से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं। इसी के साथ ‘जाट’ ने ब्लॉक सीट के साथ रिलीज से पहले 41.33 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बता दें कि ये कमाई पूरे देशभर के सिनेमाघरों के लिए हुई एडवांस बुकिंग में हुई है। हालांकि फिल्म की रिलीज में लगभग एक दिन से ज्यादा का समय है। इसलिए आंकड़े बदलने की पूरी उम्मीद है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये कमा सकती है।
यह भी पढ़ें: क्या रियलिटी शोज में होती है पॉलिटिक्स? ‘इनसाइडर विद फैसु’ में फराह खान ने बताया सच
क्या ‘गदर 2’ जैसा दिखाएगी कमाल?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 525.45 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साबित कर दिया था कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ की रिलीज के इतने साल बाद भी सनी देओल को एक्शन करते देखने के लिए दर्शक हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। वहीं ‘जाट’ का ट्रेलर भी फैंस को काफी पसंद आया है। अब सवाल उठता है कि क्या इसे ‘गदर 2’ जैसी सफलता हासिल होगी?
ट्रेड पंडितों की मानें तो इसे ‘गदर 2’ जैसी सफलता मिलना मुश्किल हो सकता है क्योंकि उसको ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म होने का फायदा मिल गया था। गौरतलब है कि फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी हैं, जिन्होंने निगेटिव किरदार निभाया है।