बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस बीच उनकी बेटी इरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। बताया जाता है कि इरा बीते सोमवार को अपने पिता आमिर खान से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा गया कि इरा खान कार में बैठी हैं। इस दौरान उनकी आंखें आंसुओं से भरी हुई हैं। वहीं आमिर की लाडली अपने आंसुओं को छिपाने की कोशिश कर रही हैं।
आमिर खान ने बेटी को लगाया गले
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इरा खान अपने पिता आमिर खान के घर गई थीं। वीडियो में सुपरस्टार अपनी बेटी को गले लगाते हैं और फिर कार में उन्हें बैठाते हुए नजर आए। वहीं आमिर के घर से बाहर निकलते वक्त इरा काफी इमोशनल नजर आईं। वह अपने आंसू को रोकने की कोशिश करती दिखीं। जब पैपराजी ने इरा के इमोशनल मोमेंट को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तब फैंस उनके बचाव में आ गए और इरा की प्राइवेसी का सम्मान करने की रिक्वेस्ट की।
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा कैंसर..’ रोजलिन खान ने उमराह करने गईं हिना खान पर फिर कसा तंज
फैंस वीडियो पर दे रहे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो फैंस भी हैरान दिखे। इरा खान के इमोशनल होने के पीछे का क्या कारण है इसका खुलासा तो नहीं हो सका है। हालांकि वीडियो देखने के बाद फैंस इरा की प्राइवेसी को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘उन्हें थोड़ी प्राइवेसी क्यों नहीं मिल सकती? सिर्फ़ इसलिए कि वे सेलेब्स हैं? मत भूलिए कि वे भी इंसान हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उसे अकेला छोड़ दो उसे शांति चाहिए इन नो टीआरपी थैंक्यू।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई कैमरा उनका पीछा करना बंद करो।’

इरा ने फिटनेस कोच से की शादी
इरा खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पिछले साल 2024 में फिटनेस कोच नुपुर शिखर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके अलावा दोनों ने उदयपुर में क्रिश्चन रीति-रिवाजों से शादी भी की थी। अपने पिता आमिर खान और भाई जुनैद खान से हटकर इरा ने हमेशा से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर रखी है। वहीं उनके भाई जुनैद खान की बात करें तो वह ‘महराज’ और ‘लवयापा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।










