International Women’s Day: महिला दिवस पर उन एक्ट्रेसेस की बात न हो, जिन्होंने लोगों को ओटीटी देखने पर मजबूर किया है, ऐसा कैसे हो सकता है? बड़े पर्दे पर ज्यादातर मेल स्टार्स रूल करते हैं और महिलाएं लीड होकर भी साइड कैरेक्टर की तरह ही नजर आती हैं। वहीं, ओटीटी अब ओवर टेक करता हुआ नजर आ रहा है। यहां न सिर्फ उन एक्टर्स की किस्मत चमक रही है, जो बॉलीवुड में एक मौके के लिए तरस रहे थे, बल्कि फीमेल स्टार्स को भी बराबरी करने का मौका मिल रहा है।
ओटीटी पर कई फीमेल एक्ट्रेसेस की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ती जा रही है और वो अपने बोल्ड धाकड़ अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इनमें कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कई साल काम किया, लेकिन उन्हें वो पहचान और फेम नहीं मिला जिसकी वो हकदार थीं। चलिए जानते हैं ऐसे ही 7 नाम जिनकी ओटीटी पर धांसू चर्चा रहती है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Radhika Apte
राधिका आप्टे ओटीटी पर अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में आई थीं। अब उनकी हर सीरीज और फिल्म में बोल्डनेस की उम्मीद की जाती है। राधिका को ‘मेड इन हेवन’ (Made in Heaven), ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games), Ghoul, ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories), ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ (Monica, O My Darling) फॉरेंसिक (Forensic) और मिसेज अंडरकवर (Mrs Undercover) जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा गया है।
Shefali Shah
शेफाली शाह जहां बॉलीवुड में सालों से मां के किरादर निभा रही थीं, ओटीटी पर उन्हें मेन लीड रोल प्ले करने का मौका मिल रहा है। ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) के 2 सीजन आ चुके हैं और तीसरा जल्द ही आने वाला है। DCP बनकर इस शो में उन्होंने खुद को साबित किया है। ‘ह्यूमन’ (Human), ‘जलसा’ (Jalsa), ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) और ‘थ्री ऑफ उस’ (Three of Us) में भी उन्हें पसंद किया गया है।
Aaditi Pohankar
अदिति पोहनकर तो ओटीटी स्टार बन चुकी हैं। ‘आश्रम’ (Aashram) की पम्मी बनकर उन्होंने पहले ओटीटी पर पहचान बनाई और फिर SHE जैसे सीरीज कर साबित कर दिया कि वो कुछ भी कर सकती हैं। दोनों ही प्रोजेक्ट्स में अदिति पोहनकर बाकी सभी किरदारों पर भारी पड़ीं और उनके किरदारों को काफी पसंद किया गया।
Shweta Tripathi
श्वेता त्रिपाठी को ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) में देख सभी चौंक गए थे। गोलू के किरदार में श्वेता त्रिपाठी ने सभी को इम्प्रेस कर दिया। हट्टे-कट्टे गुंडों से बल और बुद्धि के साथ उनकी लड़ाई देखने में सभी को काफी मजा आया था। श्वेता ने किरदार में खुद को इस कदर ढाला कि गोलू के रोल में किसी और को इमेजिन कर पाना भी मुश्किल है।
Kirti Kulhari
कीर्ति कुल्हारी ने ओटीटी पर धड़ाधड़ फिल्में और सीरीज दी हैं। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज!’ (Four More Shots Please!) हो या फिर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ (Criminal Justice) या फिर ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ (Bard of Blood) कीर्ति की ओटीटी प्रजेंस फैंस के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है।
Tillotama Shome
तिल्लोतामा शोम को SIR, Tribhuvan Mishra CA Topper, Lust Stories 2, Paatal Lok , The Night Manager, Qissa The Tale of a Lonely Ghost, Shadowbox जैसी सीरीज और फिल्मों में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के बाद कितनी बदल गईं Shilpa? ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर वायरल
Shriya Pilgaonkar
श्रिया पिलगांवकर को ‘मिर्जापुर’, ‘गिल्टी माइंड्स’ (Guilty Minds), ‘द ब्रोकन न्यूज’ (The Broken News) और ताजा खबर (Taaza Khabar) जैसी वेब सीरीज की लिए पहचाना जाता है। ओटीटी ने श्रिया पिलगांवकर की वाकई किस्मत बदल दी है। अपने माता-पिता की तरह वो भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहचान बनाने में कामयाब हो गई हैं।