India’s Got Latent Controversy: पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट के बाद से पूरे देश में माहौल गर्म हो गया। इस विवाद के बाद से रणवीर, अपूर्वा, समय सहित शो के बाकी लोगों के लिए भी परेशानी बढ़ गई। हाल ही में रणवीर और अपूर्वा महिला आयोग पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया। अब इसके बाद रणवीर का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस उन्हें लेकर जाती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
रणवीर अल्लाहबादिया का नया वीडियो
दरअसल, हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया गुवाहटी में असम पुलिस के सामने पेश हुए। इस दौरान का उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रणवीर अल्लाहबादिया को पुलिस हाथ पकड़कर ले जा रही है। बता दें कि रणवीर को पिछले हफ्ते असम पुलिस के सामने पेश होना था। वहीं, अब आज ‘बीयरबाइसेप्स’ का वीडियो सामने आया है।
Guwahati, Assam: YouTuber Ranveer Allahbadia appears before Assam Police in connection with the India’s Got Latent row pic.twitter.com/xGjRjmfq1J
— IANS (@ians_india) March 7, 2025
---विज्ञापन---
गुवाहटी क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ
बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ गुवाहटी में भी मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद असम पुलिस ने उन्हें समन भेजा था। पिछले हफ्ते गुवाहटी क्राइम ब्रांच ने आशीष चंचलानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। क्राइम ब्रांच के ऑफिस जाने के बाद आशीष से कई घंटों तक पूछताछ हुई थी। वहीं, अब रणवीर को असम पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए हैं।
#WATCH | Assam: YouTuber Ranveer Allahabadia reaches at the office of Crime Branch, Guwahati Police Commissionerate in Guwahati in connection with a case related to India’s Got Latent show.
Earlier on February 27, Youtuber Ashish Chanchlani, one of the accused in the case of… pic.twitter.com/KmFu9Cwbhd
— ANI (@ANI) March 7, 2025
पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर कमेंट
गौरतलब है कि रणवीर अल्लाहबादिया ने पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर आपत्तिजनक कमेंट किया था, जिसके बाद से पूरे देश में माहौल गरम हो गया। लोगों ने शो और शो के लोगों को खूब ट्रोल किया। इतना ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर फटकार लगाई थी और रणवीर को कहा था कि आपका ये कमेंट दिखाता है कि आपकी मानसिकता क्या है?
View this post on Instagram
देश में नहीं हैं समय रैना
वहीं, अगर समय की बात करें तो समय रैना इस वक्त देश में नहीं हैं। हालांकि, पूछताछ के लिए उन्हें भी बुलाया जा चुका है, लेकिन वो इस वक्त अमेरिका और कनाडा के दौरे पर हैं। जब समय वापस आ जाएंगे, तो आकर अपना बयान दर्ज करवाएंगे।
यह भी पढ़ें- Zaid की बीमारी पर क्यों उठे सवाल? Malik Family ने कब-कब खेला ‘पब्लिसिटी स्टंट’?